X

आरती श्री रामायण जी की हिंदी लिरिक्स

आरती श्री रामायण जी की हिंदी लिरिक्स

आरती श्री रामायण जी की l
कीरति कलित ललित सिय-पी की ll

गावत ब्रहमादिक मुनि नारद l
वाल्मिकी बिग्यान बिसारद ll
शुक सनकादि शेष अरु शारद l
बरनि पवनसुत कीरति नीकी ll

आरती श्री रामायण जी की l
कीरति कलित ललित सिय-पी की ll

यह भी पढ़ें: मुरली मनोहर गोविंद गिरधर नमामि कृष्णम् लिरिक्स

गावत वेद पुराण अष्टदस l
छयो शास्त्र सब ग्रंथन को रस ll
मुनि जन धन संतन को सरबस l
सार अंश सम्मत सब ही की ll

आरती श्री रामायण जी की l
कीरति कलित ललित सिय पी-की ll

यह भी पढ़ें: दर्शन दो घनश्याम नाथ मोरी अँखियाँ प्यासी लिरिक्स

गावत संतत सम्भू भवानी l
अरु घट संभव मुनि बिग्यानी ll
व्यास आदि कवि बज्र बखानी l
कागभुसुंडि गरुड़ के ही की ll

आरती श्री रामायण जी की l
कीरति कलित ललित सिय-पी की ll

यह भी पढ़ें: सांसों का क्या भरोसा भजन हिंदी लिरिक्स

कलिमल हरनि बिषय रस फीकी l
सुभग सिंगार मुक्ति जुबती की ll
दलन रोग भव भूरी अमी की l
तात मातु सब बिधि तुलसी की ll

आरती श्री रामायण जी की l
कीरति कलित ललित सिय पी की ll

यह भी पढ़ें: श्याम तेरे काम बड़े अचरज भरे, कृष्ण गोपाल गोविंद माधव हरे I

33 कोटि देवी-देवता है या 33 करोड़.

मेरी विनती यही है राधा रानी कृपा बरसाए रखनाश्री कृष्ण के बहुत ही मनमोहक भजन रविंद्र जैन जी द्वारा रचित
कलयुग में सिद्ध हो देव तुम्ही हनुमान हिंदी लिरिक्ससांवरे को दिल में बसा कर तो देखो हिंदी लिरिक्स
कन्हैया ले चल परली पार हिंदी लिरिक्सभरदे रे श्याम झोली भरदे भरदे हिंदी भजन लिरिक्स
काली काली अलकों के फंदे क्यों डाले हिंदी भजनकभी राम बनके कभी श्याम बनके हिंदी लिरिक्स
नाम है तेरा तारण हारा हिंदी भजन लिरिक्सश्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी हिंदी भजन लिरिक्स
Categories: Bhakti

This website uses cookies.