X

आरती कुंजबिहारी की हिंदी लिरिक्स

आरती कुंजबिहारी की हिंदी लिरिक्स

आरती कुंजबिहारी की हिंदी लिरिक्स

आरती कुंजबिहारी की,
श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की ll

आरती कुंजबिहारी की,
श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की ll

गले में बैजंती माला,
बजावे मुरली मधुर बाला l
श्रवण में कुंडल झलकाला,
नंद के आनंद नंदलाला l
गगन सम अंग कांति काली,
राधिका चमक रही आली l
लतन में ठाड़े बनमाली,
भ्र्मर सी अलक,
कस्तूरी तिलक,
चंद्र सी झलक,
ललित छवि श्यामा प्यारी की,

श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की l
ll आरती कुंजबिहारी की।l

श्याम तेरे काम बड़े अचरज भरे, कृष्ण गोपाल गोविंद माधव हरे


कनकमय में मोर मुकुट बिलसै,
देवता दर्शन को तरसैं l
गगन सों सुमन रासि बरसैं l
बजे मुरचंग,
मधुर मिरदंग,
ग्वालिनि संग,
अतुल रति गोप कुमारी की,

श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की l
ll आरती कुंजबिहारी की।l

छोटी सी किशोरी मेरे हिंदी भजन लिरिक्स


जहां ते प्रकट भई गंगा,
कलुष कलि हारिणी श्री गंगा l
स्मरण ते होत मोह भंगा,
बसी शिव सीस,
जटा के बीच,
हरै अघ कीच,
चरण छवि श्री बनवारी की l

श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की l
ll आरती कुंजबिहारी की।l

सांसों का क्या भरोसा भजन हिंदी लिरिक्स


चमकती उज्ज्वल तट रेनू,
बज रही वृंदावन वेनू l
चहुँ दिशि गोपि ग्वाल धेनु l
हंसत मृदु मंद,
चाँदनी चंद,
कटत भव फंद,
टेर सुन दीन दुखारी की,

श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की l
ll आरती कुंजबिहारी की।l

आरती कुंजबिहारी की,
श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की ll

आरती कुंजबिहारी की,
श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की ll

अच्युतम केशवम कृष्ण दामोदरम हिंदी लिरिक्स

लाडली अद्भुत नजारा तेरे बरसाने में है हिंदी लिरिक्सश्री खाटू श्याम मंदिर के दर्शन एवं यात्रा की पूरी जानकारी
सुन लीजो बिनती मोरी मीरा बाई हिंदी भजनसुन बरसाने वाली गुलाम तेरो बनवारी लिरिक्स

कृष्णा कृष्णा आए कृष्णा भजन हिंदी लिरिक्स

Categories: Bhakti

This website uses cookies.