X

भगवान नाम रूप और यश छोड़ने वाले मनुष्य का साथ कभी नहीं छोड़ते हैं I

jo-teen-cheejen-chhodata-hai-bhagavan-use-nahin-chhodate

भगवान नाम रूप और यश छोड़ने वाले मनुष्य का साथ कभी नहीं छोड़ते हैं I

भगवान नाम, रूप और यश छोड़ने वाले मनुष्य का साथ कभी नहीं छोड़ते हैं I : जो मनुष्य नाम रूप और यश छोड़ देता है I भगवान उसे नहीं छोड़ते हैं I हनुमान

जी को भगवान सदा अपने पास बैठाते हैं क्यों ? क्योंकि हनुमान जी ने तीन काम किये I और जो मनुष्य यह तीन कार्य करता है I भगवान उसे सदा अपने पास रखते हैं I

अपना नाम छोड़ना –

हनुमान जी ने अपना कोई नाम नहीं रखा I हनुमान जी के जितने भी नाम है I सभी उनके कार्यों से के अनुसार अलग-अलग नाम हुए हैं I किसीने पूछा आपने अपना कोई नाम क्यों नहीं रखा I तो हनुमान जी बोले जो है नाम वाला होता है वही बदनाम भी हो जाता है I नाम तो इस संसार में दो ही सुंदर है राम और कृष्ण I

जब हनुमान जी विभीषण जी के पास गए I तो विभीषण जी बोले आप अपना नाम बताइए I आपने भगवान कि इतनी सुन्दर कथा सुनाई I हनुमान जी बोले हमारे नाम की तो बड़ी महिमा है I

प्रात लेई जो नाम हमारा I तेहि दिन ताहि मिले न आहारा

अर्थात – प्रातः काल जो हमारा नाम ले लेता है I उस दिन उसे आहार तक नहीं मिलता I हनुमान जी ने नाम छोड़ा और आज हम नाम के पीछे ही मरे जाते हैं I अगर हम मंदिर में एक पत्थर भी लगवाते हैं I तो सबसे पहले अपना नाम उस पर खुदवाते हैं I

एक व्यक्ति ने एक मंदिर में पंखे लगवाए I पंखे की हर पंखुड़ी पर अपने पिताजी का नाम लिखवाया I एक संत ने पूछा – कि ये पंखे पर किसका नाम लिखा है I तो उसने कहा मेरे पिता जी का नाम है I संत बोले जीते जी तो खूब चक्कर काटे कम से कम मरने के बाद तो उन्हें छोड़ दो I क्यों चक्कर लगवा रहे हो ?

अपना रूप छोड़ना –

हनुमान जी बंदर का रूप लेकर आए I अगर हमें किसी का मजाक उड़ाना होता है I तो हम कहते हैं कैसा बंदर जैसा मुख है I कैसे बंदर जैसे दांत दिखा रहा है I

हनुमान जी से किसी ने पूछा आप रूप बिगाड़ कर क्यों आए I तो हनुमान जी बोले यदि मैं रूपवान हो गया I तो भगवान पीछे रह जाएंगे I और में यह नहीं कर सकता I इस पर भगवान बोले चिंता मत करो I

हनुमान मेरे नाम से ज्यादा तुम्हारा नाम होगा I और हुआ भी ऐसा आज राम जी के मंदिर से ज्यादा हनुमान जी के मंदिर है I मेरे दरबार में सबसे पहले तुम्हारा दर्शन होगा I

राम दुआरे तुम रखवारे

अर्थात – मेरे दरबार में सबसे पहले आपके दर्शन होंगे I हनुमान जी के बिना प्रभु श्री राम के दर्शन नहीं होते I

अपना यश छोड़ना –

हम थोड़ा सा बड़ा और अच्छा काम करते हैं I तो चाहते हैं I पेपर में हमारी फोटो छपे और नाम छपे I हनुमान जी ने

कितने बड़े-बड़े काम किए पर यश स्वयं नहीं लिया I एक बार भगवान वानरों के बीच में बैठे थे सोचने लगे I

हनुमान तो अपने मुख से स्वयं कहेगा नहीं, भगवान हनुमान की बड़ाई करते हुए बोले I हनुमान तुमने इतना बड़ा सागर लांघा I जिसे कोई भी लांघ नहीं सकता I

हनुमान जी बोले ! प्रभु इसमें मेरी क्या बिसात I

“प्रभु मुद्रिका मेलि मुख माही”

आपके नाम की मुंदरी ने पार लगाया था I भगवान बोले अच्छा हनुमान चलो मेरी नाम की मुंदरी ने उसपार लगाया तो फिर जब तुम लौटे तो मुंदरी जानकी जी को दे आए थे I और लौटते समय तो मुंदरी आपके पास नहीं थी I

फिर किसने पार लगाया I इस पर हनुमान जी बोले प्रभु आपकी कृपा की मुंदरी ने उस पार किया I और माता सीता की चूड़ामणि ने इस पार किया I भगवान ने मुस्कुराते हुए पूछा और लंका कैसे जली I

हनुमान जी ने कहा प्रभु लंका को जलाया आपके प्रताप ने, लंका को जलाया रावण के पाप ने और लंका को जलाया मां जानकी के अभिश्राप ने I फिर भगवान ने मुस्कुराते हुए घोषणा की हे ! हनुमान तुमने यश छोड़ा है I इसलिए न जाने तुम्हारा यस कौन-कौन गायेगा

“सहस बदन तुम्हारो यश गावे”

अर्थात – यह सारा जगत तुम्हारा यश गायेगा I अंत में यह कहना है I जो इन तीनों नाम यश और रूप को छोड़ देता है I भगवान फिर उसे कभी नहीं छोड़ते सदा अपने साथ रख लेते हैं I

आखिर वृंदावन में मन वही छूट जाता है क्यों ?

अंतिम संस्कार क्यों किया जाता है ?

Categories: Bhakti

This website uses cookies.