X

भगवान पर विश्वास करना चाहिए

भगवान पर विश्वास करना चाहिए : वृंदावन में एक गरीब ब्राह्मण रहता था , वह ब्राह्मण बांके बिहारी जी से प्रेम करता था l वह बांके बिहारी जी का इतना दीवाना था. कि सुबह शाम जब तक वह मंदिर ना जाए उसका किसी भी काम में मन नहीं लगता था l

मंदिर में जब भी भंडारा होता था वह प्रमुख रूप से भाग लेता था l एक दिन ब्राह्मण की बेटी की शादी तय हो गई और जिस दिन ब्राह्मण की बेटी की शादी तय हुई उसी दिन ब्राह्मण का बांके बिहारी जी के मंदिर में भी ड्यूटी लग गई l

ब्राह्मण परेशान हो गया कि वह करे तो क्या करे बेटी की शादी भी जरूरी है और बांके बिहारी जी की आज्ञा भी नहीं ठुकरा सकता l ब्राह्मण ने सोचा कि अगर यह बात अपनी पत्नी से बताएगा तो उसकी पत्नी नाराज हो जाएगी वह कहेगी कि कोई क्या अपनी बेटी की शादी भी छोड़ता है

अगर एक दिन तुम अगर भंडारे मैं नहीं जाओगे तो भंडारा रुक नहीं जाएगा, कोई और उसे संभाल लेगा लेकिन बेटी की शादी तो दोबारा नहीं होगी l यह भी पढ़े-पूर्णावतार भगवान श्रीकृष्ण

ब्राह्मण बहुत परेशान हो गया था l वह जानता था कुछ भी हो जाएगा उसकी पत्नी उसे भंडारे में नहीं जाने देगी l लेकिन उसका मन नहीं मान रहा था. अपने बांके बिहारी जी से नजरें नहीं चुरा सकता था l तो उसने अपनी बेटी की शादी के दिन ही अपने घर में बिना बताए चुप-चाप समय से पहले ही मंदिर पहुंच चुका था l

मंदिर में जाकर सबको प्यार से भंडारा खिलाया और शाम होते ही जल्दी से घर वापस पहुंचा l क्योंकि बेटी की शादी में भी पहुंचना था लेकिन ब्राह्मण को पहुंचते-पहुंचते देर हो चुकी थी और बिटिया की शादी हो कर विदाई भी हो चुकी थी l घर पहुंचा तो उसकी पत्नी उसे बोली आओ चाय पी लो बहुत थक चुके होंगे l सोचने लगा कि घर वाले कोई भी उसे डांट नहीं रहे हैं,

और ना ही परिवार का कोई भी सदस्य उससे कोई सवाल कर रहा है, कि मैं शादी में नहीं था l फिर भी पत्नी सही से उससे प्यार से बात क्यों कर रही है l ब्राह्मण ने सोचा ! छोड़ो क्या गड़े मुर्दे उखाड़ना है l जो हो गया ! सो हो गया ! सब प्रभु की इच्छा है l पत्नी अगर प्यार से बात कर रही है तो इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है l बांके बिहारी मुझको देना सहारा भजन लिरिक्स

कुछ दिनों के बाद बेटी की शादी में जो फोटोग्राफी हुई थी, फोटोग्राफर शादी का एल्बम घर पर दे गया l ब्राह्मण ने सोचा इस शादी में शरीक तो नहीं हुआ था चलो एल्बम ही देख लेता हूं l कि बेटी की शादी कैसे हुई थी l

bhagwan par vishvaas

मगर यह क्या ! वह तो देख रहा है कि शादी में हर जगह उसकी तस्वीर है, जो जगह-जगह पर अपनी जिम्मेदारियां सँभाल रहे थे l ब्राह्मण फूट-फूट कर रोने लगा और कहने लगा ! प्रभु तेरी कैसी लीला है l वह रोता हुआ बिहारी जी के मंदिर पहुंचा l और चरणों में गिरकर बोला प्रभु ! मैं जीवन भर तुम्हारी नियमित रूप से सेवा करूंगा l

कोई कमी नहीं होती उस घर में जिस घर में हरि निवास करते हैं श्री बांके बिहारी जी पर विश्वास बनाये रखना चाहिए उनकी कृपा से सभी काम अपने आप हो जाते हैं l

Believe on god in english

There lived a poor Brahmin in Vrindavan, Brahmin loved Banke Bihari ji. He was very fond of Banke Bihari ji. That day from morning till evening he did not go to the temple, he did not feel like doing any work. Whenever there was a bhandara in the temple, he mainly participated.

One day the marriage of Brahmin’s daughter was fixed on the same day the duty of Brahmin was also performed in the temple of Banke Bihari ji. And can’t even turn down the order of Banke Bihari ji.

Brahmin thought that if he says this to his wife then his wife will get angry, she will say that even if someone leaves his daughter’s marriage, if one day you don’t go to Bhandara then Bhandara will not stop, someone else will take care of it, daughter will not remarry.

The Brahmin was very upset. He knew that whatever happened, his wife would not let him go to the bhandara. But she did not agree. He could not take his eyes off his Banke Bihari ji,

so he had reached the temple on his daughter’s wedding day, quietly in his house, ahead of time, without informing him.

He went to the temple and fed everyone with love and reached home early in the evening. because the daughter had to reach the wedding as well, but by the time the Brahmin arrived, it was too late and the daughter had also got married. Please read also-Banke Bihari Mujhko Dena Sahara english Lyrics

When he reached home his wife said to him, Come have tea, he must be very tired. He started thinking that no one in the house is scolding him, nor is any family member questioning him that I am not available in married.

Why is the wife still talking to him lovingly?

Brahmin thoughts. Leave the one who wants to uproot the dead. Whatever has happened! He’s gone! everything is the will of the Lord. If the wife is talking with love, what can be better than that.

A few days later, the photography that took place at the daughter’s wedding, the photographer gave the wedding album at home.

The brahmin thought that he has not gone to the wedding, let’s see the album itself. How did the daughter get married?

But what is this ! He sees that there is a picture of him everywhere at the wedding, who were questioning his responsibilities at various places. The Brahmin wept bitterly and said !

Lord, what is your pastime? He reached the temple of Bihari ji crying.

There is no dearth in the house where Hari resides, one should have faith in Shri Banke Bihari ji, by his grace all the work gets done automatically.

श्री कृष्ण और भीष्म पितामह के बीच महाभारत का एक असाधारण प्रसंग

Categories: Home

This website uses cookies.