धारा तो बह रही है श्री राधा नाम की हिंदी भजन

धारा तो बह रही है श्री राधा नाम की हिंदी भजन

You are currently viewing धारा तो बह रही है श्री राधा नाम की हिंदी भजन

धारा तो बह रही है श्री राधा नाम की हिंदी भजन

धारा तो बह रही है श्री राधा नाम की
हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के
हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के
धारा तो बह रही है श्री राधा नाम की।


सूझे कुछ और नाही वृंदावन धाम के
सूझे कुछ और नाही श्री राधा नाम के
धारा वो बह गई है श्री राधा नाम की
हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के
धारा तो बह रही है श्री राधा नाम की।

यह भी पढ़ें –भगवान शिव ने राम नाम कण्ठ में क्यों धारण किया है ?


राधा के नाम का ये साया घना घना है
हर क्षण हृदय में रहती राधा की कल्पना है
आते नजर बिहारी संग राधा नाम के
हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के
धारा तो बह रही है श्री राधा नाम की।

यह भी पढ़ें –भगवान अपने प्रिय भक्तों की रक्षा हर वक्त करते है


अब भी समय है मूरख बुद्धि से काम ले ले
तर जाएगा यह जीवन श्री राधा नाम ले ले
नश्वर है तेरा जीवन बिन राधा नाम के
हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के
धारा तो बह रही है श्री राधा नाम की।

यह भी पढ़ें –लगन तुमसे लगा बैठे जो होगा देखा जाएगा हिंदी भजन लिरिक्स


इंसान भूल है तो राधा क्षमा दया है
राधा चरण मिले तो सोने की धूल क्या है
ब्रह्मा भी सर झुका दे इस राधा नाम पे
हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के
हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के
धारा तो बह रही है श्री राधा नाम की।

यह भी पढ़ें –मेरी विनती यही है राधा रानी कृपा बरसाए रखना


विश्वास चाहता है तो बोल धारा धारा
तुझको सुनाई देगा खुद आप राधा राधा
जादू अजब जुड़ा है संग राधा नाम के
हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के
धारा तो बह रही है श्री राधा नाम की।

यह भी पढ़ें –श्री कृष्ण शरणम ममः श्री कृष्ण शरणम ममः भजन


धारा तो बह रही है श्री राधा नाम की
राधा राधा राधा राधा राधा राधा
हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के
हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के
धारा तो बह रही है श्री राधा नाम की।


छोटी सी किशोरी मेरे अंगना में डोले रे


Bhakti Gyaan

आपका कर्तव्य ही धर्म है, प्रेम ही ईश्वर है, सेवा ही पूजा है, और सत्य ही भक्ति है। : ब्रज महाराज दिलीप तिवारी जी