X

हे रोम रोम में बसने वाले राम भजन लिरिक्स

हे रोम रोम में बसने वाले राम भजन लिरिक्स

हे रोम रोम में बसने वाले राम,
हे रोम रोम में बसने वाले राम

जगत के स्वामी हे अंतर्यामी
मैं तुझसे क्या मांगू
मैं तुझसे क्या मांगू
हे रोम रोम में बसने वाले राम


आस का बंधन तोड़ चुकी हूं
तुझ पर सब कुछ छोड़ चुकी हूं
आस का बंधन तोड़ चुकी हूं
तुझ पर सब कुछ छोड़ चुकी हूं
नाथ मेरे मैं क्यों कुछ सोचूँ
नाथ मेरे मैं क्यों कुछ सोचूँ
तू जाने तेरा काम,
जगत के स्वामी हे अंतर्यामी
मैं तुझसे क्या मांगू
मैं तुझसे क्या मांगू
हे रोम रोम में बसने वाले राम।


तेरे चरणों की धूल जो पाये
वो कंकर हीरा हो जाये,
तेरे चरणों की धूल जो पाये
वो कंकर हीरा हो जाये,
भाग्य मेरे जो मैंने पाया
इन चरणों में धाम
जगत के स्वामी हे अंतर्यामी
मैं तुझसे क्या मांगू
मैं तुझसे क्या मांगू
हे रोम रोम में बसने वाले राम।


भेद तेरा कोई क्या पहचाने,
जो तुझसा हो वो तुझे जाने,
भेद तेरा कोई क्या पहचाने,
जो तुझसा हो वो तुझे जाने।
तेरे किये को हम क्या देवें,
तेरे किये को हम क्या देवें,
भले बुरे का नाम,
जगत के स्वामी हे अंतर्यामी
मैं तुझसे क्या मांगू
मैं तुझसे क्या मांगू
हे रोम रोम में बसने वाले राम।


जगत के स्वामी हे अंतर्यामी
मैं तुझसे क्या मांगू
मैं तुझसे क्या मांगू
हे रोम रोम में बसने वाले राम।


दया कर दान भक्ति का प्रार्थना हिंदी लिरिक्सअयोध्या में बन रहा है श्री राम मंदिर कब तक होगा निर्माण
नमामिशमीशान निर्वाणरूपं रूपम शिव स्तुति मन्त्रॐ नमः शिवाय शिव धुन लिरिक्स

पिता का प्यार और पुत्र के प्यार में क्या अंतर होता है

अशोक वाटिका में जब रावण माता सीता जी के पास आता था तो वह तिनके को क्यों देखती थीं

सतयुग, त्रेतायुग, द्वापरयुग, कलियुग का संक्षिप्त ज्ञान

Categories: Ram Bhajan

This website uses cookies.