X

जितना राधा रोई रोई कान्हा के लिए हिंदी लिरिक्स

जितना राधा रोई रोई कान्हा के लिए हिंदी लिरिक्स

जितना राधा रोई, रोई कान्हा के लिए
जितना राधा रोई, रोई कान्हा के लिए

कन्हैया उतना रोया, रोया है सुदामा के लिए
कन्हैया उतना रोया, रोया है सुदामा के लिए

जितना राधा रोई, रोई कान्हा के लिए
जितना राधा रोई, रोई कान्हा के लिए

कन्हैया उतना रोया, रोया है सुदामा के लिए
कन्हैया उतना रोया, रोया है सुदामा के लिए


यार की हालत देखी, उसकी हालत पे रोया
यार के आगे अपनी शानो-शौकत पे रोया

यार की हालत देखी, उसकी हालत पे रोया
यार के आगे अपनी शानो-शौकत पे रोया

ऐसे तड़पा जैसे शमा परवाना के लिए
ऐसे तड़पा जैसे शमा परवाना के लिए

कन्हैया उतना रोया, रोया है सुदामा के लिए
कन्हैया उतना रोया, रोया है सुदामा के लिए


यार को लगा कलेजे, बांध भर-भर के रोया
और अपने बचपन को, याद कर करके रोया

यार को लगा कलेजे, बांध भर-भर के रोया
और अपने बचपन को, याद कर करके रोया

ये ऋण था अनमोल श्याम दीवाना के लिए
ये ऋण था अनमोल श्याम दीवाना के लिए

कन्हैया उतना रोया, रोया है सुदामा के लिए
कन्हैया उतना रोया, रोया है सुदामा के लिए


पाँव के छाले देखे तो, दुःख के मारे रोया
पाँव धोने के खातिर खुशी के मारे रोया

पाँव के छाले देखे तो दुःख के मारे रोया
पाँव धोने के खातिर खुशी के मारे रोया

आंसू थे भरपाई बस हर्जाना के लिए
आंसू थे भरपाई बस हर्जाना के लिए

कन्हैया उतना रोया, रोया है सुदामा के लिए
कन्हैया उतना रोया, रोया है सुदामा के लिए



उसके आने से रोया, उसके जाने से रोया
होके गदगद चावल के दाने दाने पे रोया

उसके आने से रोया, उसके जाने से रोया
होके गदगद चावल के दाने दाने पे रोया

बनवारी वो रोया बस याराना के लिए
बनवारी वो रोया बस याराना के लिए

कन्हैया उतना रोया, रोया है सुदामा के लिए
कन्हैया उतना रोया, रोया है सुदामा के लिए


जितना राधा रोई, रोई कान्हा के लिए
जितना राधा रोई, रोई कान्हा के लिए

कन्हैया उतना रोया, रोया है सुदामा के लिए
कन्हैया उतना रोया, रोया है सुदामा के लिए

कन्हैया उतना रोया, रोया है सुदामा के लिए
कन्हैया उतना रोया, रोया है सुदामा के लिए

कन्हैया उतना रोया, रोया है सुदामा के लिए
कन्हैया उतना रोया, रोया है सुदामा के लिए


मेरी विनती यही है राधा रानी कृपा बरसाए रखना

Bhajan – Jitna Radha Roee
Singer – Saurabh Madhukar
Lyrics – Jay Shanker Chaudhary (Banwari)
Music – Indranil Ray
Label – T-Series

Categories: Krishna Bhajan

This website uses cookies.