X

किशोरी जु श्री राधारानी जी की वंशावली

किशोरी जु श्री राधारानी जी की वंशावली

स्वयं : किशोरी जी, श्री लाड़िली जु, श्री राधा, राधिका जी, श्री राधे, श्री स्वामिनी आदि ।

पिता : श्री वृषभानु जी महाराज ।

माता : श्री कीर्ति महारानी कीर्तिदा एवं कलावती जी इनका दूसरा नाम है ।

भाई : श्री दामा सबसे बड़े है और समस्त भाई बहनो में सबसे छोटा एक भाई है । जिसका उल्लेख गोस्वामी जी और सूरदास जी ने भी किया है ।

बहन : अनंग मंजरी जी (छोटी बहन) ।

दादा जी : श्री महिभानु जी महाराज ।

दादी जी : श्री सुखदा रानी ( मनोहरा जी ) ।

चाचा : श्री रुचिभानु बरभानु सुभानु रतिभानु ।

ताऊ : श्री महाभानु, श्री सत्यभानु, श्री गुनभानु, श्री धर्मभानु ।

बुआ : श्री भानुमती जी और श्री भानुमुद्रा जी ।

भाभी : श्री दामा जी की पत्नी रम्भा जी ।

यह भी पढ़ें – बांके बिहारी मुझको देना सहारा भजन लिरिक्स

PREM MANDIR IN VRINDAVAN

श्री लाड़िली जु का ननिहाल :

नाना जी : श्री भलन्दन जी महाराज (इंदुसेन जी) ।

नानी जी : श्री मुखरा जी ।

मामा जी : श्री भद्रकीर्ति जी ,श्री महाकीर्ति जी ,श्री चन्द्रकीर्ति जी ।

मामी जी : श्री मौना जी, श्री मेनका जी ,श्री षष्टि जी ।

मौसी जी : कीर्तिमती जी ।

 यह भी पढ़ें  राधे तेरे चरणों की गर धूल जो मिल जाए लिरिक्स

श्री कृष्ण भजन बहुत ही सुंदर एवं मनमोहक रविंद्र जैन जी द्वारा रचितपुण्यों का मोल क्या होता है
श्रीकृष्ण को पतिरूप प्राप्ति के लिए गोपियों द्वारा कात्यायनी पूजन करनाराधा साध्यम साधनं यस्य राधा मंत्र हिंदी लिरिक्स

।। जय श्री राधे ।।

सांवरे को दिल में बसा कर तो देखो हिंदी लिरिक्स

Categories: Puran

This website uses cookies.