X

Life Relative Quotes In Hindi

Life Relative Quotes In Hindi

Life Relative Quotes In Hindi

सब कुछ खो कर भी अगर आपमें कुछ करने की हिम्मत है I
तो समझ लीजिए आपने कुछ नहीं खोया है II

शतरंज में वजीर और जिंदगी में जमीर अगर मर जाए तो खेल खत्म समझिए II

बहुत मुश्किल नहीं है जिंदगी की सच्चाई समझना I
जिस तराजू पर दूसरों को तोलते हो उस पर कभी खुद बैठ कर देखिए II

हर किसी पर यकीन ना करें क्योंकि नमक और शक्कर का रंग एक जैसा होता है I

जिस मेहनत से आज आप भाग रहे हैं वही आपको सफलता दिलाएगी I
झोंक दो खुद को इस आग में यही कल आपको हीरा बनाएगी II

सफलता की यात्रा में धूप का बहुत महत्व है क्योंकि छाँव मिलते ही कदम रुकने लगते हैं I

इस दुनिया में कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं है जिसको समस्या ना हो I
और दुनिया में कोई समस्या ऐसी नहीं है जिसका समाधान ना हो II

किसी के साथ बुरा करना वह कर्ज है,
जो ईश्वर आप को दोगुना करके वापस देता है I
वह भी ब्याज के साथ II

Please Read Also-Life related or motivational short quotes hindi

हर कोशिश में शायद सफलता नहीं मिल पाती I
लेकिन हर सफलता का कारण कोशिश की है II

बहुत जरूरी है जिंदगी में थोड़ा खालीपन I
क्योंकि यही वो समय है जहां हमारी मुलाकात हमसे होती है II

अपने आप को किसी ना किसी काम में व्यस्त रखो I
क्योंकि व्यस्त इंसान को दुखी होने का समय नहीं मिलता II

जो व्यक्ति अपने समय का सम्मान करता है I
वह अपने जीवन के सारे लक्ष्य प्राप्त कर लेता है II

मिट्टी का मटका और परिवार की कीमत
सिर्फ बनाने वाले को ही पता होती है I
तोड़ने वाले को नहीं……..II

अगर आपके अंदर धैर्य हैं तो निश्चित ही आप जिंदगी के
हर कठिन से कठिन फैसले का सही निर्णय कर सकते हैं II

धैर्य कड़वा हो सकता है ! लेकिन उसका फल सदैव मीठा होता है I

उस ऊपर वाले पर भरोसा जरूर रखना I
जिसने आज तक आपको झुकने ना दिया
आगे भी झुकने नहीं देगा II

दूसरों के गलत एवं सही निर्णय से सीखिए,
दुनिया में किसी की भी उम्र इतनी लंबी नहीं होती I
कि वह हर गलती स्वयं कर के सीखे II

अपने घर के कमजोर लाचार लोगों को नफरत और नीचे निगाहों से मत देखो
हो सकता है तुम्हें भगवान रोजी-रोटी उन्हीं के नसीब से देता हो II

अच्छी किस्मत के लोग थोड़ा भी बुरा होने पर भगवान को कोसते हैं I
और बुरी किस्मत के लोग थोड़ा भी अच्छा होने पर भगवान का स्मरण और धन्यवाद करते हैं II

जिंदगी के में रण में,
खुद ही कृष्ण, खुद ही अर्जुन बनना पड़ता है I
रोज अपना ही सारथी बनकर जीवन के महाभारत से लड़ना पड़ता है II

जिस व्यक्ति को आप की कदर नहीं उसके साथ खड़े रहने से अच्छा है
आप अकेले रहें II

आप जितने अच्छे होंगे आपका पाला उतने ही घटिया व दुष्ट लोगों से पड़ेगा II

गोवेर्धन पर्वत की पारिक्रमा क्यों करते है?33 कोटि देवी-देवता है या 33 करोड़ I
वृन्दावन धाम की महिमा अतुलनीय हैब्रज की महारानी श्री राधा रानी के नाम का गुणगान

ऊंचाई पर वो लोग पहुंचते हैं जो बदला लेने की नहीं
बदलाव लाने की सोच रखते हैं II

जिस इंसान के पास समाधान करने की शक्ति जितनी ज्यादा अधिक होती है
उसके रिश्तों का दायरा उतना ही विशाल होता है II

जिंदगी में पराया कोई नहीं होता सिर्फ मन का वहम है I
भरोसा रुका तो इंसान पराया हो जाता है I
और सांसे रुकी तो शरीर।I

नहीं खाई ठोकरें सफर में तो मंजिल की अहमियत कैसे जानोगे I
अगर नहीं टकराए गलत से तो सही को कैसे पहचानोगे II

जो मनुष्य अपने बुरे समय मैं भी अपने कामों में लगा रहता है I
उसके लिए बुरा समय भी अच्छे समय में बदल जाता है II

भगवान विष्णु के 24 अवतार कौन-कौन से हैंभगवान अपने भक्तों की रक्षा कैसे करते हैं I
सतयुग, त्रेतायुग, द्वापरयुग, कलियुग का संक्षिप्त ज्ञानराधा साध्यम साधनं यस्य राधा मंत्र हिंदी लिरिक्स

तब तक मेहनत करते रहो जब तक आपको
अपना परिचय खुद किसी को देने की जरूरत ना पड़े II

इतनी जल्दी दुनिया की कोई चीज नहीं बदलती
जितनी जल्दी इंसान की नीयत और नजर बदल जाती है II

तू तहलका मचाने के लिए पैदा हुआ है क्यों गुमसुम गुमनाम बैठा है I
उठ पहचान अपने आप को तेरे अंदर भी एक तूफान बैठा है II

जब रिश्तो में झूठ बोलने की आवश्यकता महसूस होने लगे
तब समझ लेना चाहिए कि रिश्ता समाप्ति की ओर है II

खुशियां चाहे किसी के साथ भी बांट लो,
लेकिन गम भरोसेमंद के साथ ही बांटना चाहिए II

Motivational quotes in hindi Best quotes 2021

मुझे तूने मालिक बहुत कुछ दिया है भजन हिंदी लिरिक्सधारा तो बह रही है श्री राधा नाम की हिंदी भजन
राधे ब्रज जन मन सुखकारी भजन हिंदी लिरिक्सतेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आई हूँ
जरा देर ठहरो राम तमन्ना यही है भजन लिरिक्स।बरसाना दर्शन-बरसाना में घूमने की जगहें कौन कौन सी है?
बृज 84 कोस की यात्रा 66 अरब तीर्थों के बराबर है। जानें पूरी कहानी।मैं कितना अधम हूँ ये तुम ही जानो भजन लिरिक्स
मेरी विनती यही है राधा रानी हिंदी भजन लिरिक्स रामायण में कौन सा पात्र किस देवता का अवतार था?

लाडली अद्भुत नजारा तेरे बरसाने में है हिंदी लिरिक्स

Categories: Home

This website uses cookies.