X

मैं तेरी कठपुतली श्याम मैं तेरी कठपुतली हिंदी भजन

मैं तेरी कठपुतली श्याम मैं तेरी कठपुतली हिंदी भजन

मैं तेरी कठपुतली, श्याम मैं तेरी कठपुतली I
तेरा हुकुम बजाऊँगी, तू डोर हिलाना साँवरिया, मैं नाच दिखाऊँगी I
तू डोर हिलाना साँवरिया, मैं नाच दिखाऊँगी I

हां मैं तेरी कठपुतली, श्याम मैं तेरी कठपुतली I
तेरा हुकुम बजाऊँगी, तू डोर हिलाना साँवरिया, मैं नाच दिखाऊँगी I
तू डोर हिलाना साँवरिया, मैं नाच दिखाऊँगी I
श्याम मैं तेरी कठपुतली……………………..I

Please Read Also-पार ना लगोगे श्री राम के बिना भजन हिंदी लिरिक्स

मेरा वजूद कुछ नही, मैं जड़ हूँ सांवरे I
मैं जड़ हूँ सांवरे, मैं जड़ हूँ सांवरे I

मेरा वजूद कुछ नही, मैं जड़ हूँ सांवरे I
मैं जड़ हूँ सांवरे, मैं जड़ हूँ सांवरे I

प्रभु तेरे एक इशारे पे, मैं तेरे एक इशारे पे, मैं चेतन हो जाऊँगी I

तू डोर हिलाना साँवरिया, मैं नाच दिखाऊँगी I
तू डोर हिलाना साँवरिया, मैं नाच दिखाऊँगी I

श्याम मैं तेरी कठपुतली, राधा मैं तेरी कठपुतली I
श्याम मैं तेरी कठपुतली…………………….I

Please Read Also-कलयुग में सिद्ध हो देव तुम्ही हनुमान हिंदी लिरिक्स

मेरी नकेल तो, तेरे हांथों में है प्रभु I
तेरे हांथों में प्रभु, तेरे हांथों में प्रभु I

मेरी नकेल तो, तेरे हांथों में है प्रभु I
तेरे हांथों में प्रभु, तेरे हांथों में प्रभु I

तू चाहे जिधर घुमा ले, तू चाहे जिधर घुमा ले, मैं घूम जाऊँगी I

तू डोर हिलाना साँवरिया, मैं नाच दिखाऊँगी I
तू डोर हिलाना साँवरिया, मैं नाच दिखाऊँगी I

श्याम मैं तेरी कठपुतली, राधा मैं तेरी कठपुतली I
श्याम मैं तेरी कठपुतली…………………….I

Please Read Also-विश्व के सभी स्थानों में श्री धाम वृन्दावन सर्वोच्च क्यों है

मैं नर हूँ तू नारायण, तेरा अंश हैं मुझमें I
तेरा अंश हैं मुझमें, तेरा अंश हैं मुझमें I

मैं नर हूँ तू नारायण, तेरा अंश हैं मुझमें I
तेरा अंश हैं मुझमें, तेरा अंश हैं मुझमें I

जो तेरी रजा है उसमें, जो तेरी रजा है उसमें, राजी हो जाऊँगी I

तू डोर हिलाना साँवरिया, मैं नाच दिखाऊँगी I
तू डोर हिलाना साँवरिया, मैं नाच दिखाऊँगी I

श्याम मैं तेरी कठपुतली, राधा मैं तेरी कठपुतली I
श्याम मैं तेरी कठपुतली…………………….I

Please Read Also-काली काली अलकों के फंदे क्यों डाले हिंदी भजन

तेरे हर्ष को दरबार में, जितना नचा लेना I
जितना नचा लेना, जितना नचा लेना I

तेरे हर्ष को दरबार में, जितना नचा लेना I
जितना नचा लेना, जितना नचा लेना I

दुनिया में नही नाचना, दुनिया में नही नाचना, मैं थिरक न पाउँगी

तू डोर हिलाना साँवरिया, मैं नाच दिखाऊँगी I
तू डोर हिलाना साँवरिया, मैं नाच दिखाऊँगी I

श्याम मैं तेरी कठपुतली, श्याम मैं तेरी कठपुतली I
तेरा हुकुम बजाऊँगी, तू डोर हिलाना साँवरिया, मैं नाच दिखाऊँगी I

तू डोर हिलाना साँवरिया, मैं नाच दिखाऊँगी I
तू डोर हिलाना साँवरिया, मैं नाच दिखाऊँगी I
तू डोर हिलाना साँवरिया, मैं नाच दिखाऊँगी I


श्याम तेरे काम बड़े अचरज भरे, कृष्ण गोपाल गोविंद माधव हरे I

Categories: Krishna Bhajan

This website uses cookies.