X

मेरे नटवर कृष्ण कन्हैया हिंदी भजन लिरिक्स

मेरे नटवर कृष्ण कन्हैया हिंदी भजन लिरिक्स

मेरे नटवर, मेरे नटवर,
मेरे नटवर कृष्ण कन्हैया,
तट यमुना के रास रचैया,
सभी के दुख हर लेंगे,
सभी की झोली भर देंगे,
सभी के दुख हर लेंगे
सभी की झोली भर देंगे।

यह भी पढ़ें –अधरं मधुरं वदनं मधुरं मधुराष्टकम भजन लिरिक्स

मेरे नटवर कृष्ण कन्हैया,
मेरे नटवर कृष्ण कन्हैया,
तट यमुना के रास रचैया,
सभी के दुख हर लेंगे,
सभी की झोली भर देंगे,
सभी के दुख हर लेंगे,
सभी की झोली भर देंगे,
मेरे नटवर कृष्ण कन्हैया।

यह भी पढ़ें –राधे तेरे चरणों की गर धूल जो मिल जाए लिरिक्स

सारी दुनिया, सारी दुनिया,
सारी दुनिया के दाता व्रजवासी,
करते भगतों की दूर उदासी,
सवाली कोई खाली न गया,
जो आया वो मुरादें ले गया,
सवाली कोई खाली न गया,
जो आया वो मुरादें ले गया,
मेरे प्यारे नटवर कृष्ण कन्हैया।

यह भी पढ़ें – श्री कृष्ण के बहुत ही मनमोहक भजन रविंद्र जैन जी द्वारा रचित

प्यारी मुरली, प्यारी मुरली,
प्यारी मुरली कानों में रस घोले,
जय राधे श्याम सारा जग बोले,
तो जनमों पाप धुलते,
नसीवों के द्वारे खुलते,
तो जनमों पाप धुलते,
नसीबों के द्वारे खुलते,
मेरे नटवर कृष्ण कन्हैया।

यह भी पढ़ें –तेरे रंग में रंगा हर जमाना मिले मैं जहां भी रहूं बरसाना मिले

गऊ पालक दीनदयाला,
गऊ पालक दीनदयाला,
दुख भजना ये जग रखवाला
करिष्मे ही किये जा रहा
दुआएं हमें दिये जा रहा
करिष्मे ही किये जा रहा
दुआएं हमें दिये जा रहा
मेरे नटवर कृष्ण कन्हैया।

यह भी पढ़ें –छोटी सी किशोरी मेरे हिंदी भजन लिरिक्स

ये राधा, ये राधा,
ये राधारमण गिरधारी
सुखकर्ता है कुंज विहारी
इसी का सदा नाम लीजिए
जी नित सौ प्रणाम कीजिए
इसी का सदा नाम लीजिए
जी नित सौ प्रणाम कीजिए
मेरे नटवर कृष्ण कन्हैया,
मेरे नटवर कृष्ण कन्हैया,
तट यमुना के रास रचैया,
सभी के दुख हर लेंगे,
सभी की झोली भर देंगे,
सभी के दुख हर लेंगे
सभी की झोली भर देंगे।

यह भी पढ़ें –सुन बरसाने वाली गुलाम तेरो बनवारी लिरिक्स

दुनिया से मैं हारा तो आया तेरे द्वार हिंदी लिरिक्स

Categories: Krishna Bhajan

This website uses cookies.