X

ओ मेरे प्रभु ओ मेरे प्रभु हिंदी भजन लिरिक्स

ओ मेरे प्रभु ओ मेरे प्रभु हिंदी भजन लिरिक्स

ओ मेरे प्रभु ओ मेरे प्रभु
दुनिया के पालनहार हो तुम,
दीन दुखियों के आधार हो तुम,
ओ मेरे प्रभु ओ मेरे प्रभु !
दुनिया के पालनहार हो तुम,
दीन दुखियों के आधार हो तुम,
ओ मेरे प्रभु ओ मेरे प्रभु !!


मेरा जीवन मेरे मोहन
बिन तेरी कृपा किस काम का है
जो तेरी कृपा से चमक रहा
ये असर तुम्हारे नाम का है
ये असर तुम्हारे नाम का है
जीवन भर साथ रहे अपना
इस जीवन की पतवार हो तुम
दीन दुखियों के आधार हो तुम
ओ मेरे प्रभु ओ मेरे प्रभु
दुनिया के पालनहार हो तुम
दीन दुखियों के आधार हो तुम
ओ मेरे प्रभु ओ मेरे प्रभु !!

यह भी पढ़ें : पार ना लगोगे श्री राम के बिना भजन लिरिक्स


कोई ऐसा सेठ नहीं जग में,
जो अपना मान लुटाता फिरे
तू ऐसा सेठ मिला हमको
जो झोली सबकी सदा भरे
जो झोली सबकी सदा भरे
मैं तेरा दिया ही खाता हूं
इस जीवन के संचार हो तुम
दीन दुखियों के आधार हो तुम
ओ मेरे प्रभु ओ मेरे प्रभु
दुनिया के पालनहार हो तुम
दीन दुखियों के आधार हो तुम
ओ मेरे प्रभु ओ मेरे प्रभु !!

यह भी पढ़ें : मानव अपने सपन संजोए विधिना अपनी चाल चले


मेरे दिल के अरमानों को
तुम पूरा करने वाले हो
है नाज हमें तुम पर कान्हा
दुख दर्द मिटाने वाले हो
दुख दर्द मिटाने वाले हो
धीरज और धर्म तुम्हीं से है
अपने भक्तों की लाज हो तुम
दीन दुखियों के आधार हो तुम
ओ मेरे प्रभु ओ मेरे प्रभु
दुनिया के पालनहार हो तुम
दीन दुखियों के आधार हो तुम
ओ मेरे प्रभु ओ मेरे प्रभु !!

यह भी पढ़ें : मेरी विनती यही है राधा रानी हिंदी भजन लिरिक्स


अब एक प्रार्थना है तुमसे
भवसागर पार लगा देना
अपनी सेवा देकर कान्हा
मुझे चरणों से लिपटा लेना
मुझे चरणों से लिपटा लेना
नंदू अज्ञानी मूर्ख हम
सत ज्ञान के तो भंडार हो तुम
दीन दुखियों के आधार हो तुम
ओ मेरे प्रभु ओ मेरे प्रभु
दुनिया के पालनहार हो तुम
दीन दुखियों के आधार हो तुम
ओ मेरे प्रभु ओ मेरे प्रभु !!

मेरे प्रभु ओ मेरे प्रभु
दुनिया के पालनहार हो तुम
दीन दुखियों के आधार हो तुम
ओ मेरे प्रभु ओ मेरे प्रभु
ओ मेरे प्रभु ओ मेरे प्रभु !!


अधरं मधुरं वदनं मधुरं हिंदी भजन लिरिक्सओ पालनहारे निर्गुण और न्यारे हिंदी लिरिक्स
अपने भगत की आँख में आँसू हिंदी लिरिक्सकृष्ण जिनका नाम है गोकुल जिनका धाम है
एक तू जो मिला सारी दुनिया मिली भजन लिरिक्सजिनका दिल मोहन की चौखट का दीवाना लिरिक्स

तेरे रंग में रंगा हर जमाना मिले हिंदी भजन लिरिक्स

Categories: Krishna Bhajan

This website uses cookies.