ओम जय जगदीश हरे स्वामी जय जगदीश हरे आरती

ओम जय जगदीश हरे स्वामी जय जगदीश हरे आरती

You are currently viewing ओम जय जगदीश हरे स्वामी जय जगदीश हरे आरती

ओम जय जगदीश हरे स्वामी जय जगदीश हरे आरती

ॐ जय जगदीश हरे, स्वामी जय जगदीश हरे।
भक्त जनों के संकट, दास जनों के संकट,
क्षण में दूर करे II ॐ जय जगदीश हरे II

ॐ जय जगदीश हरे, स्वामी जय जगदीश हरे।
भक्त जनों के संकट, दास जनों के संकट,
क्षण में दूर करे II ॐ जय जगदीश हरे I


जो ध्यावे फल पावे, दुःख बिन से मन का,
स्वामी दुःख बिन से मन का।
सुख सम्पत्ति घर आवे, सुख सम्पत्ति घर आवे,
कष्ट मिटे तन का II ॐ जय जगदीश हरे II

मात पिता तुम मेरे, शरण गहूँ किसकी, स्वामी शरण गहूँ किसकी।
तुम बिन और न दूजा, बिन और न दूजा,
आश करूँ मैं जिसकी II ॐ जय जगदीश हरे II


तुम पूरण परमात्मा, तुम अंतर्यामी, स्वामी तुम अंतर्यामी ।
पार ब्रह्म परमेश्वर, पार ब्रह्म परमेश्वर,
तुम सबके स्वामी II ॐ जय जगदीश हरे II

तुम करुणा के सागर, तुम पालनकर्ता, स्वामी तुम पालनकर्ता I
मैं मूरख खल कामी, मैं सेवक तुम स्वामी,
कृपा करो भर्ता II ॐ जय जगदीश हरे II


तुम हो एक अगोचर, सब के प्राण पति, स्वामी सब के प्राण पति I
किस विधि मिलूं दयामय, किस विधि मिलूं दयामय,
तुमको मैं कुमति II ॐ जय जगदीश हरे II

दीन बंधु दु:ख हरता, तुम ठाकुर मेरे, स्वामी रक्षक तुम मेरे I
अपने हाथ उठाओ, अपनी शरण लगाओ,
द्वार पड़ा तेरे II ॐ जय जगदीश हरे II


विषय विकार मिटाओ, पाप हरो देवा, स्वामी पाप हरो देवा I
श्रद्धा भक्ति बढ़ाओ, श्रद्धा भक्ति बढ़ाओ,
संतन की सेवा II ॐ जय जगदीश हरे II

तन मन धन और जीवन, सब कुछ है तेरा, स्वामी सब कुछ है तेरा I
तेरा तुझको अर्पण, तेरा तुझको अर्पण,
क्या लागे मेरा II ॐ जय जगदीश हरे II


ॐ जय जगदीश हरे, स्वामी जय जगदीश हरे।
भक्त जनों के संकट, दास जनों के संकट,
क्षण में दूर करे II ॐ जय जगदीश हरे II

ॐ जय जगदीश हरे, स्वामी जय जगदीश हरे।
भक्त जनों के संकट, दास जनों के संकट,
क्षण में दूर करे II ॐ जय जगदीश हरे II

Bhakti Gyaan

भक्ति ज्ञान (bhaktigyaan.com) हिंदी भजनों को समर्पित एक वेबसाइट है। इसके माध्यम से हम कई तरह के भजन साझा करते हैं। इसके साथ ही हम नियमित रूप से आध्यात्मिक, भक्ति और अन्य ज्ञान भी साझा करते हैं।