X

ॐ जय लक्ष्मी माता आरती हिंदी लिरिक्स

ॐ जय लक्ष्मी माता आरती हिंदी लिरिक्स


ॐ जय लक्ष्मी माता मैया जय लक्ष्मी माता,
तुमको निशदिन सेवत ।। 2 ।।
हरि विष्णु विधाता, ॐ जय लक्ष्मी माता ।। 2 ।।

उमा रमा ब्रह्माणी तुम ही जगमाता,
मैया तुम ही जगमाता,
सूर्यचन्द्रमा ध्यावत ।। 2 ।।
नारद ऋषि गाता ॐ जय लक्ष्मी माता ।।


दुर्गा रुप निरंजनी सुख सम्पत्ति दाता,
मैया सुख सम्पत्ति दाता,
जो कोई तुमको ध्यावत ।। 2 ।।
ऋद्धि सिद्धि धन पाता ॐ जय लक्ष्मी माता ।।

तुम पाताल निवासिनि तुम ही शुभदाता,
मैया तुम ही शुभदाता,
कर्म प्रभाव प्रकाशिनी ।। 2 ।।
भवनिधि की त्राता ॐ जय लक्ष्मी माता ।।


जिस घर में तुम रहतीं तहँ सद्गुण आता,
मैया तहँ सब सद्गुण आता,
सब सम्भव हो जाता ।। 2 ।।
मन नहीं घबराता ॐ जय लक्ष्मी माता ।।

तुम बिन यज्ञ न होवे वस्त्र न कोई पाता,
मैया वस्त्र न कोई पाता,
खानपान का वैभव ।। 2 ।।
सब तुमसे आता ॐ जय लक्ष्मी माता ।।


शुभ गुण मन्दिर सुन्दर क्षीरोदधि जाता,
मैया क्षीरोदधि जाता,
रत्न चतुर्दश तुम बिन ।। 2 ।।
कोई नहीं पाता ॐ जय लक्ष्मी माता ।।

श्री महालक्ष्मी की आरती जो कोई जन गाता
मैया जो कोई जन गाता,
उर आनन्द समाता ।। 2 ।।
पाप उतर जाता ॐ जय लक्ष्मी माता ।।


ॐ जय लक्ष्मी माता मैया जय लक्ष्मी माता,
तुमको निशदिन सेवत ।। 2 ।।
हरि विष्णु विधाता, ॐ जय लक्ष्मी माता ।। 2 ।।

ओम जय लक्ष्मी माता, माँ लक्ष्मी की सबसे प्रसिद्ध आरती में से एक है। यह प्रसिद्ध लक्ष्मी माता की आरती लक्ष्मी माता से संबंधित अधिकांश अवसरों एवं त्योहारों पर की जाती है।


राधे कृष्ण की ज्योति अलौकिक तीनो लोक में छाए रही है

भगवान शिव ने राम नाम कण्ठ में क्यों धारण किया है ?मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा हिंदी भजन लिरिक्स
सुन बरसाने वाली गुलाम तेरो बनवारी लिरिक्सलड्डू गोपाल जी ने निभाया भाई बन कर अपना फर्ज

Categories: Bhakti

This website uses cookies.