X

प्रथम अवसर को छोडने का विचार भी नहीं आना चाहिए

प्रथम अवसर को छोडने का विचार भी नहीं आना चाहिए

प्रथम अवसर को छोडने का विचार भी नहीं आना चाहिए

एक किसान की बहुत ही सुंदर बेटी थी I एक नौजवान लड़का उस किसान की बेटी से शादी की इच्छा लेकर किसान के पास आया I उसने किसान की बेटी से शादी करने की इच्छा जाहिर की I किसान ने उसकी ओर देखा और कहा तुम खेत में जाओ I

मैं एक-एक करके तीन बैल छोड़ने वाला हूंI यदि तुम तीनों बैलों में से किसी एक की भी पूछ पकड़ लो तो मैं अपनी बेटी की शादी तुमसे कर दूंगा I नौजवान इस आसान शर्त को सुनकर खुश हो गया I और खेत में बैल की पूंछ पकड़ने की मुद्रा लेकर खड़ा हो गया I

किसान ने खेत में स्थित एक दरवाजा खोला I यह भी पढ़े – आखिर वृंदावन में मन वही छूट जाता है क्यों ?

तभी एक बहुत ही बड़ा और खतरनाक बैल उसमे से निकला I नौजवान ने ऐसा बैल पहले कभी नहीं देखा था I अतः उससे डर कर नौजवान ने निर्णय लिया I कि वह अगले बैल का इंतजार करेगा I और वह एक तरफ हो गया जिससे बैल उसके पास से होकर निकल गया I

दरवाजा एक बार फिर खुला I आश्चर्यजनक रूप से इस बार पहले से भी बड़ा और भयंकर बैल निकला I नौजवान ने सोचा कि इससे पहले तो पहले वाला ठीक था I फिर उसने एक ओर होकर बैल को निकल जाने दिया I

दरवाजा तीसरी बार खुला, नौजवान के चेहरे पर मुस्कान आई I इस बार एक छोटा सा मरियम बैल निकला I जैसे ही बैल नौजवान के पास आने लगा I नौजवान ने उसकी पूंछ पकड़ने के लिए मुद्रा बनाई I ताकि उसकी पूंछ सही समय पर पकड़ ले I

पर यह क्या उस बैल की तो पूछ ही नहीं थी I यह भी पढ़े – कैसे बन रहा है अयोध्या में श्री राम मंदिर, कब तक होगा निर्माण कार्य पूर्ण

निष्कर्ष – दोस्तों हर एक इंसान की जिंदगी अवसरों से भरी हुई है I जरूरत है तो सही समय पर अवसर पहचानने की I अन्यथा समय के साथ अवसर आपके हाथों से छूटते जाएंगे I और आप एक के बाद एक अवसर से दूर हो जाएंगे I

कुछ सरल है और कुछ कठिन ! पर अगर एक अवसर गवा दिया I तो फिर अवसर लौटकर दोबारा नहीं आएगा I और हमें पछतावे के अलावा कुछ नहीं मिलेगा I अतः हमेशा प्रथम अवसर को हासिल करने का प्रयास करना चाहिए I

ये प्रार्थना दिल की बेकार नहीं हिंदी लिरिक्स

श्री कृष्णाष्टकम एवं कृपा कटाक्ष स्तोत्र

Categories: Home

This website uses cookies.