राजा ने बुद्धिमान साधु को बनाया अपना सलाहकार

राजा ने बुद्धिमान साधु को बनाया अपना सलाहकार

You are currently viewing राजा ने बुद्धिमान साधु को बनाया अपना सलाहकार

राजा ने बुद्धिमान साधु को बनाया अपना सलाहकार

राजा ने बुद्धिमान साधु को बनाया अपना सलाहकार

– किसी राजमहल के द्वार पर एक साधु आया और द्वारपाल से बोला कि भीतर जाकर राजा से कहे कि उनका भाई आया है। द्वारपाल ने समझा कि शायद ये कोई दूर के रिश्ते में राजा का भाई हो जो संन्यास लेकर साधुओं की तरह रह रहा हो।

सूचना मिलने पर राजा मुस्कुराया और साधु को भीतर बुलाकर अपने पास बैठा लिया।
साधु ने पूछा – कहो अनुज ! क्या हाल-चाल हैं तुम्हारे?
मैं ठीक हूँ आप कैसे हैं भैया? राजा बोला।

साधु ने कहा – जिस महल में मैं रहता था। वह पुराना और जर्जर हो गया है। कभी भी टूटकर गिर सकता है। मेरे 32 नौकर थे वे भी एक-एक करके चले गए। पाँचों रानियाँ भी वृद्ध हो गयीं और अब उनसे कोई काम नहीं होता। Please Readकन्हैया ले चल परली पार हिंदी लिरिक्स

यह सुनकर राजा ने साधु को 10 सोने के सिक्के देने का आदेश दिया।

साधु ने 10 सोने के सिक्के कम बताए।

तब राजा ने कहा – इस बार राज्य में सूखा पड़ा है आप इतने से ही संतोष कर लें।

साधु बोला – मेरे साथ सात समंदर पार चलो वहां सोने की खदाने हैं। मेरे पैर पड़ते ही समुद्र सूख जाएगा। मेरे पैरों की शक्ति तो आप देख ही चुके हैं। Please Readतेरी बाँसुरिया दिल ले गयी हिंदी भजन

अब राजा ने साधु को 100 सोने के सिक्के देने का आदेश दिया।

साधु के जाने के बाद मंत्रियों ने आश्चर्य से पूछा ! क्षमा करियेगा राजन लेकिन जहाँ तक हम जानते हैं आपका कोई बड़ा भाई नहीं है फिर आपने इस ठग को इतना इनाम क्यों दिया?

राजन ने समझाया ! देखो, भाग्य के दो पहलू होते हैं। राजा और रंक। इस नाते उसने मुझे भाई कहा।

जर्जर महल से उसका आशय उसके बूढ़े शरीर से था। 32 नौकर उसके दांत थे और 5 वृद्ध रानियाँ, उसकी 5 इन्द्रियां हैं।

समुद्र के बहाने उसने मुझे उलाहना दिया कि राजमहल में उसके पैर रखते ही मेरा राजकोष सूख गया। क्योंकि मैं उसे मात्र दस सिक्के दे रहा था। जबकि मेरी हैसियत उसे सोने से तौल देने की है।

इसीलिए उसकी बुद्धिमानी से प्रसन्न होकर मैंने उसे सौ सिक्के दिए और कल से मैं उसे अपना सलाहकार नियुक्त करूँगा।

सीख
मित्रों ! इस प्रसंग से हमें ये सीख मिलती है कि किसी व्यक्ति के बाहरी रंग रूप से उसकी बुद्धिमत्ता का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। इसलिए हमें सिर्फ किसी ने खराब कपडे पहने हैं या वो देखने में अच्छा नहीं है। उसके बारे में गलत विचार नहीं बनाने चाहिये।



अच्युतम केशवम कृष्ण दामोदरम हिंदी लिरिक्स


Bhakti Gyaan

भक्ति ज्ञान (bhaktigyaan.com) हिंदी भजनों को समर्पित एक वेबसाइट है। इसके माध्यम से हम कई तरह के भजन साझा करते हैं। इसके साथ ही हम नियमित रूप से आध्यात्मिक, भक्ति और अन्य ज्ञान भी साझा करते हैं।