X

रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हंसाते हैं भजन

रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हंसाते हैं भजन

रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हंसाते हैं भजन

रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हंसाते हैं।
जब कोई नहीं आता मेरे श्याम आते हैं।
जिन नजरों को बाबा इक आंख ना भाता था
करते थे सभी पर्दा जब मैं दिख जाता था
अब वो ही गले लगकर अपना पन जताते हैं
जब कोई नहीं आता मेरे श्याम आते हैं,
रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हंसाते हैं।

श्री कृष्ण शरणम मम भजन हिंदी लिरिक्स

अपनों के सभी रिश्ते फीके पड़ जाते हैं
जब जेब से पैसों के पत्ते झड़ जाते हैं
मतलब से सभी माधव यहां रिश्ता निभाते है
जब कोई नहीं आता मेरे श्याम आते हैं,
रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हंसाते हैं।

पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे भजन हिंदी

तूने दिल से रिझाया तो साथ ये तेरे चल देगा
तेरे जीवन का माधव इतिहास बदल देगा
कल को आज से बहतर सावरे ही बनाते है
जब कोई नहीं आता मेरे श्याम आते हैं,
रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हंसाते हैं।

 अच्युतम केशवम कृष्ण दामोदरम हिंदी लिरिक्स

राहों के अंधेरों से हैरान नहीं होना
फिर साथ है सांवरिया परेशान नहीं होना
कल वो ही उठायेंगे जो आज गिराते है
जब कोई नहीं आता मेरे श्याम आते हैं,
रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हंसाते हैं।

गोविन्दं गोकुलानन्दं गोपालं गोपिवल्लभम् भजन लिरिक्स।

सबने हंसता देखा मेरे घाव नहीं देखे
ऊंचाई दिखी सबको मेरे पांव नहीं देखे
इस मंजिल को पाने में छाले पड़ जाते हैं
जब कोई नहीं आता मेरे श्याम आते हैं,
रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हंसाते हैं।

बनोगे राधा तो ये जानोगे की कैसा प्यार लिरिक्स

दर्शन दो घनश्याम नाथ मोरी अँखियाँ प्यासी लिरिक्सऐ री मैं तो प्रेम दीवानी मेरा दर्द ना जाने कोई भजन
मैं राधे राधे गाऊं हिंदी भजन लिरिक्सचली जा रही है उमर धीरे धीरे हिंदी भजन
धारा तो बह रही है श्री राधा नाम की हिंदी भजनतुम्हारी याद आती है बताओ क्या करें मोहन

श्रीराधाकृष्ण के चरित्र तथा श्रीराधा की पूजा का परिचय

This website uses cookies.