X

तेरी मुरली की धुन सुनने हिंदी भजन लिरिक्स

teri murli ki dhun sunne

तेरी मुरली की धुन सुनने हिंदी भजन लिरिक्स

तेरी मुरली की धुन सुनने, मैं बरसाने से आई हूँ l
मैं बरसाने

से आई हूं, मैं वृषभानु की जाई हूँ l

अरे रसिया,ओ मन बसिया, मैं इतनी दूर से आई हूँ l
मैं बरसाने से आई हूं, मैं वृषभानु की जाई हूँ l

सुना है श्याम मनमोहन, के माखन खूब चुराते हो l
तुम्हें माखन खिलाने को, मैं मटकी साथ लाई हूँ l

तेरी मुरली की धुन सुनने, मैं बरसाने से आई हूँ l
मैं बरसाने से आई हूं, मैं वृषभानु की जाई हूँ l


सुना है श्याम मनमोहन, के गौएँ खूब चराते हो l
तेरे गौएँ चराने को, मैं ग्वाले साथ लाई हूँ l

तेरी मुरली की धुन सुनने, मैं बरसाने से आई हूँ l
मैं बरसाने से आई हूं, मैं वृषभानु की जाई हूँ l


सुना है शाम मनमोहन, की कृपा खूब करते हो l
तेरी कृपा मैं पाने को, तेरे दरबार आई हूँ l

अरे रसिया,ओ मन बसिया, मैं इतनी दूर से आई हूँ l
मैं बरसाने से आई हूँ, मैं वृषभानु की जाई हूँ l

तेरी मुरली की धुन सुनने, मैं बरसाने से आई हूँ l

श्री राम और श्री कृष्ण की युद्ध नीति में क्या अंतर थामन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा हिंदी भजन लिरिक्स
श्री राम भक्त हनुमान जी की अतुलित शक्तियों का राजकब आएगा मेरा सांवरिया हिंदी भजन लिरिक्स
शिव रुद्राष्टकम I शिव स्तोत्र नमामि शमीशान मन्त्र I शिव स्तुतिसतयुग, त्रेतायुग, द्वापरयुग, कलियुग का संक्षिप्त ज्ञान
कलयुग में सिद्ध हो देव तुम्ही हनुमान हिंदी लिरिक्सअयोध्या में बन रहा है श्री राम मंदिर कब तक होगा निर्माण
एक भक्त का बाल श्री कृष्ण के प्रति विशुद्ध प्रेम !मुरली मनोहर गोविंद गिरधर नमामि कृष्णम् लिरिक्स
राम भक्त ले चला रे राम की निशानी भजन लिरिक्स

बाली को कैसे मिला श्री राम से अपनी मृत्यु का बदला

Categories: Krishna Bhajan

This website uses cookies.