X

यदि नाथ का नाम दयानिधि है हिंदी लिरिक्स

यदि नाथ का नाम दयानिधि है हिंदी लिरिक्स

यदि नाथ का नाम दयानिधि है, तो दया भी करेंगे कभी ना कभी,

यदि नाथ का नाम दयानिधि है, तो दया भी करेंगे कभी ना कभी,
दुखहारी हरी, दुखिया जन की, दुख क्लेश हरेगें कभी ना कभी॥

यदि नाथ का नाम दयानिधि है, तो दया भी करेंगे कभी ना कभी,
दुखहारी हरी, दुखिया जन की, दुख क्लेश हरेगें कभी ना कभी॥

जहां गिद्ध निषाद का आदर है, जहाँ व्याध अजामिल का घर है,
वही भेष बदल के उसी घर में, हम जा ठहरेगें कभी ना कभी॥

यदि नाथ का नाम दयानिधि है, तो दया भी करेंगे कभी ना कभी,
दुखहारी हरी, दुखिया जन की, दुख क्लेश हरेगें कभी ना कभी॥

जिस अंग की शोभा सुहावनी है, जिस श्यामल रंग में मोहनी है,
उस रूप सुधा से स्नेहियों की, दृग प्याले भरेगें कभी ना कभी॥

यदि नाथ का नाम दयानिधि है, तो दया भी करेंगे कभी ना कभी,
दुखहारी हरी, दुखिया जन की, दुख क्लेश हरेगें कभी ना कभी॥

हम द्वार में आपके आके खड़े, मुद्दत से इसी जिद पर अड़े,
अब सिंधु तरे जो बड़े से बड़े, तो ये ‘देवेंदर’ तरेगें कभी ना कभी॥

यदि नाथ का नाम दयानिधि है, तो दया भी करेंगे कभी ना कभी,
दुखहारी हरी, दुखिया जन की, दुख क्लेश हरेगें कभी ना कभी॥

यदि नाथ का नाम दयानिधि है, तो दया भी करेंगे कभी ना कभी,
दुखहारी हरी, दुखिया जन की, दुख क्लेश हरेगें कभी ना कभी॥

बरसाना दर्शन-बरसाना में घूमने की जगहें कौन कौन सी है?

जिसकी लागी रे लगन भगवान में हिंदी लिरिक्सआसरा इस जहां का मिले ना मिले भजन हिंदी लिरिक्स
श्री कृष्ण शरणम मम भजन हिंदी लिरिक्सबांके बिहारी मुझको देना सहारा भजन लिरिक्स
दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं लिरिक्सराधा साध्यम साधनं यस्य राधा मंत्र लिरिक्स

श्याम तेरे काम बड़े अचरज भरे, कृष्ण गोपाल गोविंद माधव हरे I

Categories: Home Ram Bhajan

View Comments (0)

This website uses cookies.