अरे द्वारपालो कन्हैया से कह दो भजन लिरिक्स

अरे द्वारपालो कन्हैया से कह दो भजन लिरिक्स

You are currently viewing अरे द्वारपालो कन्हैया से कह दो भजन लिरिक्स

अरे द्वारपालो कन्हैया से कह दो भजन लिरिक्स

गरीबी से बुरा हाल धर्म पत्नी के बार-बार कहने पर सुदामा

ना चाह्ते हुए अपने बचपन के मित्र कृष्ण से मिलने चला ! द्वारिकाधीश के महलों के अंदर जाने का प्रयास किया तो द्वारपालो ने रोका ऐ ! किधर जाता है। सुदामा ने प्रार्थना की ऐ ! द्वारपालों………

देखो देखो ये गरीबी, ये गरीबी का हाल
कृष्ण के दर पे विश्वास लेके आया हूँ।

मेरे बचपन का यार है मेरा श्याम,
यही सोच कर मैं आस कर के
आया हूँ।

मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने लिरिक्स

अरे द्वारपालो, कन्हैया से कह दो,
अरे द्वारपालो, उस कन्हैया से कह दो,
के दर पे सुदामा गरीब आ गया है,
भटकते भटकते ना जाने कहा से,
भटकते भटकते ना जाने कहा से,
तुम्हारे महल के करीब आ गया है,
अरे द्वारपालो, कन्हैया से कह दो,
के दर पे सुदामा गरीब आ गया है।

लाडली अद्भुत नजारा तेरे बरसाने में है

अरे द्वारपालो, कन्हैया से कह दो,
अरे द्वारपालो, उस कन्हैया से कह दो,
ओ ना सर पे है पगडी, ना तन पे है जामा,
हाँ बता दो कन्हैया को नाम है सुदामा,
बस एक बार मोहन से जा कर के कह दो,
तुम एक बार मोहन से जा कर के कह दो,
के मिलने सखा बद‍नसीब आ गया है,
हाँ अरे द्वारपालो कन्हैया से कह दो,
के दर पे सुदामा गरीब आ गया है।

मेरा जी करता है श्याम के भजनों में खो जाऊं लिरिक्स

सुनते ही दौड़े चले आये मोहन,
लगाया गले से सुदामा को मोहन,
हाँ लगाया गले से सुदामा को मोहन,
हुआ रुक्मणी को बहुत ही अचंभा,
हुआ रुक्मणी को बहुत ही अचंभा,
ये मेहमान कैसा अजीब आ गया है।
जिनका दिल मोहन की चौखट का दीवाना लिरिक्स

बराबर में अपने सुदामा बिठाये,
चरण आँसुओं से श्याम ने धुलाये,
चरण आँसुओं से श्याम ने धुलाये,
ना घबरायो प्यारे जरा तुम सुदामा,
खुशी का समां तेरे करीब आ गया है।

धारा तो बह रही है श्री राधा नाम की हिंदी भजन

अरे द्वारपालो कन्हैया से कह दो
के दर पे सुदामा गरीब आ गया है,
भटकते भटकते ना जाने कहा से,
तुम्हारे महल के करीब आ गया है।

Bhakti Gyaan

भक्ति ज्ञान (bhaktigyaan.com) हिंदी भजनों को समर्पित एक वेबसाइट है। इसके माध्यम से हम कई तरह के भजन साझा करते हैं। इसके साथ ही हम नियमित रूप से आध्यात्मिक, भक्ति और अन्य ज्ञान भी साझा करते हैं।