जिनका दिल मोहन की चौखट का दीवाना लिरिक्स

जिनका दिल मोहन की चौखट का दीवाना लिरिक्स

You are currently viewing जिनका दिल मोहन की चौखट का दीवाना लिरिक्स

जिनका दिल मोहन की चौखट का दीवाना हो गया लिरिक्स

जिनका दिल मोहन की चौखट का दीवाना हो गया
इस जहां से दूर उनका आशियाना हो गया
जिनका दिल मोहन की चौखट का दीवाना हो गया
इस जहां से दूर उनका आशियाना हो गया
बोलो श्याम श्याम श्याम -3

यह भी पढ़ें : तेरे जैसा राम भक्त कोई मतवाला लिरिक्स

कर लिया दीदार जिसने सांवले सरकार का -2
बन गया नौकर हमेशा के लिए दरबार का -2
रोज मिलने का प्रभु से ये बहाना हो गया
इस जहां से दूर उनका आशियाना हो गया
जिनका दिल मोहन की चौखट का दीवाना हो गया
इस जहां से दूर उनका आशियाना हो गया

बोलो श्याम श्याम श्याम -3

यह भी पढ़ें : कलयुग में सिद्ध हो देव तुम्ही हनुमान हिंदी लिरिक्स

ना रही परवाह जगत की और कुछ ना भा रहा -2
श्याम का श्रृंगार जब आंखों के आगे आ रहा -2
हल्का सा अंदाज उनका आशिकाना हो गया
इस जहां से दूर उनका आशियाना हो गया
जिनका दिल मोहन की चौखट का दीवाना हो गया
इस जहां से दूर उनका आशियाना हो गया

बोलो श्याम श्याम श्याम -3

यह भी पढ़ें : कभी राम बनके कभी श्याम बनके हिंदी लिरिक्स

सांसों की सरगम थिरकती सांवरे के नाम पे -2
मन के साजों पर तराने श्याम के बस श्याम के -2
उनका दीवाना तो “संजू” ये जमाना होगा
इस जहां से दूर उनका आशियाना हो गया
जिनका दिल मोहन की चौखट का दीवाना हो गया
इस जहां से दूर उनका आशियाना हो गया

बोलो श्याम श्याम श्याम -3



बस इतनी तमन्ना है श्याम तुम्हे देखूं भजन लिरिक्स

Bhakti Gyaan

आपका कर्तव्य ही धर्म है, प्रेम ही ईश्वर है, सेवा ही पूजा है, और सत्य ही भक्ति है। : ब्रज महाराज दिलीप तिवारी जी