अशोक वाटिका में जब रावण माता सीता जी के पास आता था तो वह तिनके को ओर क्यों देखती थीं I

अशोक वाटिका में जब रावण माता सीता जी के पास आता था तो वह तिनके को ओर क्यों देखती थीं I

You are currently viewing अशोक वाटिका में जब रावण माता सीता जी के पास आता था तो वह तिनके को ओर क्यों देखती थीं I

अशोक वाटिका में जब रावण माता सीता जी के पास आता था तो वह तिनके को ओर क्यों देखती थीं I

अशोक वाटिका में जब रावण माता सीता जी के पास आता था तो वह तिनके को ओर क्यों देखती थीं I

: रावण जब माँ सीता जी का हरण करके लंका ले गया I तब लंका में सीता जी अशोक वाटिका में वट वृक्ष के नीचे बैठ कर चिंतन करने लगीं I रावण बार-बार आकर माँ सीता को धमकाता था I लेकिन माँ सीता जी कुछ नहीं बोलती थीं I

यहां तक कि रावण ने श्री राम जी के वेश-भूषा में आकर माँ सीता जी को भ्रमित करने की कोशिश की I लाख कोशिश करने के बाद भी वह सफल नहीं हुआ I रावण थक हारकर जब अपने शयनकक्ष में गया I मंदोदरी बोली ! आप तो राम का वेश धर कर गए थे I फिर क्या हुआ ?

रावण बोला जब मैं राम का रूप लेकर सीता के समक्ष गया I तो सीता मुझे नजर ही नहीं आ रही थी I रावण अपनी समस्त ताकत लगा चुका था I लेकिन जगत जननी माँ को आज तक कोई समझ नहीं सका I Please Read Also-बुराई करने वालों को जवाब देने में समय बर्बाद नही करना चाहिए

फिर रावण भी कैसे समझ सकता था I रावण एक बार फिर आया और बोला मैं ! तुमसे सीधे सीधे संवाद करता हूं I लेकिन तुम कैसी नारी हो I कि मेरे आते ही घास का तिनका उठाकर उसे ही घूर-घूर कर देखने लगती हो I

क्या घास का तिनका तुम्हें राम से भी ज्यादा प्यारा है ?

तो जगत जननी माँ सीता जी का जवाब कुछ ऐसा था –

“सुन दशमुख खद्योत प्रकाशा
कबहु कि नलनी करही विकासा”
I

इस दोहा का उत्तर समझिए –

जब श्री राम जी का विवाह माँ सीता के साथ हुआ I तब सीता जी का बड़े आदर सत्कार के साथ गृह प्रवेश भी हुआ I बहुत बड़ा उत्सव मनाया गया I जैसे कि एक प्रथा है ! कि नववधू जब ससुराल आती है I तो उस नववधू के हाथ से कुछ मीठा पकवान बनवाया जाता है I ताकि जीवन भर घर में मिठास बनी रहे I

इसलिए माँ सीता जी ने उस दिन अपने हाथों से घर पर खीर बनाई I और समस्त परिवार राजा दशरथ सहित चारों भ्राता और ऋषि संत जी भोजन पर आमंत्रित थे I

माँ सीता ने सभी को खीर परोसना शुरू किया और भोजन शुरू होने ही वाला था की जोर से एक हवा का झोंका आया I सभी ने अपनी-अपनी थाली संभाली I सीता जी यह देख रही थी I ठीक उसी समय राजा दशरथ जी की खीर पर एक छोटा सा घास का तिनका गिर गया I

माँ सीता ने उस तिनके को देख लिया I लेकिन अब खीर में हाथ कैसे डालें यह प्रश्न आ गया I माँ सीता जी ने दूर से ही उस तिनके को घूरकर जो देखा I तो वह तिनका जलकर राख की एक छोटी सी बिंदु बनकर रह गया I Please Read Also- रिश्तो को भी परखें,जरूरी नहीं जो सगे सम्बन्धी प्रेम का दिखावा करते हैं वह वास्तव में आपके साथ है

सीता जी ने सोचा अच्छा हुआ किसी ने नहीं देखा I लेकिन राजा दशरथ माँ सीता जी का यह चमत्कार को देख रहे थे I फिर भी राजा दशरथ जी चुप रहे ! और अपने कक्ष में चले गए I और माँ सीता जी को बुलवाया I

फिर राजा दशरथ बोले मैंने आज भोजन के समय आपके चमत्कार को देख लिया था I आप साक्षात जगत जननी का दूसरा रूप है I लेकिन आप एक बात मेरी जरूर याद रखना I आज आपने जिस नजर से उस तिनके को देखा था I

उस नजर से आप अपने शत्रु को भी मत देखना I इसलिए माँ सीता जी के सामने जब भी रावण आता था I तो वह उस घास के तिनके को उठाकर राजा दशरथ जी की बात को याद कर लेती थीं I

यही था उस तिनके का रहस्य ! माँ सीता जी चाहती तो ! रावण को उसी जगह पर ही रख कर सकती थी I लेकिन राजा दसरथ को दिए हुए वचन से वह बंधी हुई थीं I इसलिए माँ सीता जी की एक नज़र से अर्थ का अनर्थ हो सकता था I यह माँ सीता जी अच्छी तरह जानती थीं I

इसलिए उन्होंने रावण को कभी अपनी नजरों के सामने आने नहीं दिया I इसलिए माँ सीता हमेशा तिनके को देखकर समय बिताती थीं I

सतयुग, त्रेतायुग, द्वापरयुग, कलियुग का संक्षिप्त ज्ञान

पिता का प्यार और पुत्र के प्यार में क्या अंतर होता है

Bhakti Gyaan

आपका कर्तव्य ही धर्म है, प्रेम ही ईश्वर है, सेवा ही पूजा है, और सत्य ही भक्ति है। : ब्रज महाराज दिलीप तिवारी जी