एक बार श्री राधा नाम लेने की महिमा

एक बार श्री राधा नाम लेने की महिमा

You are currently viewing एक बार श्री राधा नाम लेने की महिमा

एक बार श्री राधा नाम लेने की महिमा : एक बार एक व्यक्ति एक संत के पास गया I और कहता है संत जी मेरा एक बेटा है वह ना तो पूजा पाठ करता है और ना ही भगवान का नाम लेता है I

आप कुछ ऐसा कीजिए कि उसका मन भगवान में लग जाए I संत जी कहते हैं ठीक है बेटा एक दिन तू उसे मेरे पास लेकर आ जा I अगले दिन वह व्यक्ति अपने बेटे को लेकर संत जी के पास गया I

अब संत जी उसके बेटे से कहते हैं बेटा बोल ! राधे राधे बेटा कहता है I मैं क्यों कहूं I संत जी कहते हैं बेटा बोल राधे राधे वह इसी तरह से मना करता रहा I और अंत तक उसने यही कहा कि मैं क्यों कहूं राधे राधे I

shri radha naam ki mahima

संत जी ने कहा जब तुम मर जाओगे और यमराज के पास जाओगे तब यमराज तुम से पूछेंगे कि भगवान का नाम लिया कोई अच्छा काम किया I तब तुम कह देना कि मैंने जीवन में एक बार श्री राधा रानी के नाम को बोला था I बस एक बार इतना बता कर वह चले गए I

समय व्यतीत होता गया एक दिन वह मर गया I और यमराज के पास पहुंचा यमराज ने पूछा कभी कोई अच्छा काम किया है I

उसने कहा हां महाराज मैंने जीवन में एक बार श्री राधा रानी के नाम को बोला है I आप उसकी महिमा बताइए यमराज सोचने लगे कि एक बार नाम लेने की महिमा क्या होगी I

पालकी के लिए जिद करना

इसका तो मुझे भी पता नहीं है, यमराज बोले I चलो इंद्र के पास चलते हैं वही बताएंगे l तो वह व्यक्ति बोला मैं ऐसे नहीं जाऊंगा I पहले पालकी लेकर आओ उस में बैठ कर जाऊंगा I

यमराज ने सोचा यह बड़ी मुसीबत है फिर भी पालकी मंगवाई गई और उसे बिठाया गया चार कहार पालकी उठाने वाले लग गए I

वह बोला यमराज जी सबसे आगे वाले कहार को हटाकर उसकी जगह आप लग जाइए I यमराज जी ने ऐसा ही किया फिर सब मिलकर इंद्र के पास पहुंचे I

और बोले कि एक बार श्री राधा रानी के नाम लेने की क्या महिमा क्या है I महिमा तो बहुत है पर क्या है यह मुझे भी नहीं मालूम I यमराज और इंद्र बोले कि चलो ब्रह्मा जी को पता होगा I

वही बताएंगे ब्रह्मा जी के पास चलते हैं वह व्यक्ति बोला इंद्रजी ऐसा है दूसरे कहार को हटाकर आप यमराज जी के साथ मेरी पालकी उठाईये I

shri radha naam ki mahima

अब एक ओर यमराज और दूसरी ओर इंद्र लगे हुए हैं ब्रह्मा जी के पास पहुंचे ब्रह्मा जी ने सोचा ऐसा कौन सा प्राणी ब्रह्मलोक में आ रहा है I जो स्वयं इंद्र और यमराज पालकी उठा कर ला रहे हैं I

ब्रह्मा जी के पास पहुंचे सभी ने पूछा कि एक बार श्री राधा राधा रानी के नाम लेने की महिमा क्या है I ब्रह्मा जी बोले महिमा तो बहुत है पर वास्तविकता क्या है यह मुझे भी नहीं पता I लेकिन हां भगवान शिव को जरूर पता होगा I

वह व्यक्ति बोला कि तीसरे कहार को हटाइए और ब्रह्मा जी आप लग जाइए I अब ब्रह्मा जी क्या करते महिमा तो जाननी थी I अब पालकी की एक ओर यमराज है दूसरी तरफ इंद्र और पीछे की तरफ ब्रह्मा जी हैं I

सब मिलकर भगवान शिव जी के पास गए I और भगवान शिव से पूछा कि प्रभु श्री राधा रानी के नाम की महिमा क्या है I केवल एक बार नाम लेने की महिमा I आप कृपा करके बताइए भगवान से बोले कि मुझे भी नहीं पता I

लेकिन भगवान विष्णु को जरूर पता होगा I वह व्यक्ति शिवजी से बोला कि अब आप भी पालकी उठाने में लग जाइए I इस प्रकार ब्रह्मा शिव यमराज और इंद्र चारों उस व्यक्ति की पालकी उठाने में लग गए I विष्णु जी के लोक पहुंचे I

shri radha naam ki mahima
shri radha naam ki mahima

विष्णु जी से पूछा कि एक बार श्री राधा रानी के नाम लेने की महिमा क्या है I विष्णु जी बोले अरे जिसकी पालकी को यमराज , स्वर्ग का राजा इंद्र, ब्रह्मलोक के राजा ब्रह्मा, और साक्षात भगवान शिव उठा रहे हो I

इससे बड़ी महिमा क्या होगी जब सिर्फ एक बार श्री राधा रानी के नाम लेने के कारण आपने इसको पालकी में उठा ही लिया I तो अब यह मेरी गोद में बैठने का अधिकारी हो गया है I

भगवान श्रीकृष्ण ने स्वयं ही कहा है ! कि जो केवल “रा” शब्द बोलते हैं तो मैं सब काम छोड़ कर खड़ा हो जाता हूं I और जैसे ही कोई “धा” शब्द का उच्चारण करता है I तो मैं उसकी ओर दौड़ लगाकर उसे अपनी गोद में में भर लेता हूं I

तो प्रेम से कहिए जय जय श्री राधे श्याम

चिन्तन,श्रीकृष्ण के जीवन की परिस्थितियां

Motivational quotes in hindi Best quotes 2021

Bhakti Gyaan

आपका कर्तव्य ही धर्म है, प्रेम ही ईश्वर है, सेवा ही पूजा है, और सत्य ही भक्ति है। : ब्रज महाराज दिलीप तिवारी जी