जायेगा जब यहां से कुछ भी ना पास होगा लिरिक्स हिंदी

  • Home

जायेगा जब यहां से कुछ भी ना पास होगा लिरिक्स हिंदी

You are currently viewing जायेगा जब यहां से कुछ भी ना पास होगा लिरिक्स हिंदी

जायेगा जब यहां से कुछ भी ना पास होगा लिरिक्स हिंदी

कांधे पे धर ले जाएं परिवार वाले तेरे,
यमदूत ले पकड़ कर डोलेंगे घेरे घेरे,
पीटेगा छाती अपनी कुनवा उदास होगा,
दो गज कफन का टुकड़ा तेरा लिबास होगा।


चुन-चुन के लकड़ियों में, रख दें तेरे बदन को,
आकर के झट उठाले, मेहतर तेरे कफ़न को,
दे देगा आग तुझमे, बेटा जो ख़ास होगा,
दो गज कफ़न का टुकड़ा तेरा लिबास होगा।


मिट्टी में मिले मिट्टी, बाकी ख़ाक होगी,
सोने सी तेरी काया, जलकर के राख होगी,
दुनिया को त्याग तेरा, मरघट में वास होगा,
दो गज कफ़न का टुकड़ा तेरा लिबास होगा।


हरि का नाम जपते, भाव सिंधु पार होते,
माया-मोह में फंसकर, जीवन अमोल खोते,
प्रभु का नाम जपले, बेडा जो पार होगा,
दो गज कफ़न का टुकड़ा तेरा लिबास होगा।


जायेगा जब यहां से कुछ भी ना पास होगा,
दो गज कफन का टुकड़ा तेरा लिबास होगा,
दो गज कफन का टुकड़ा तेरा लिबास होगा।
दो गज कफन का टुकड़ा तेरा लिबास होगा।


जायेगा जब यहां से कुछ भी ना पास होगा,
दो गज कफन का टुकड़ा तेरा लिबास होगा,
दो गज कफन का टुकड़ा तेरा लिबास होगा।
दो गज कफन का टुकड़ा तेरा लिबास होगा।



कृष्ण जिनका नाम है गोकुल जिनका धाम है
केशव माधव गोविन्द बोल हिंदी लिरिक्स
कौन सा मंत्र जपूँ मैं भगवन हिंदी लिरिक्स
कौन हूँ मैं किसका हूँ गोविंद राधे लिरिक्स
तेरी माया का ना पाया कोई पार हिंदी भजन लिरिक्स
तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आई हूँ
तेरे बिना श्याम हमारा नहीं कोई रे हिंदी लिरिक्स
तेरे रंग में रंगा हर जमाना मिले हिंदी भजन लिरिक्स
विश्व के सभी स्थानों में श्री धाम वृन्दावन सर्वोच्च क्यों हैयही रात अंतिम यही रात भारी रामायण लिरिक्स
तुम दिखते नहीं हो फिर भी हरि एहसास तुम्हारा होता हैदया कर दान भक्ति का प्रार्थना हिंदी लिरिक्स

दर्शन दो घनश्याम नाथ मोरी अँखियाँ प्यासी लिरिक्स

Bhakti Gyaan

आपका कर्तव्य ही धर्म है, प्रेम ही ईश्वर है, सेवा ही पूजा है, और सत्य ही भक्ति है। : ब्रज महाराज दिलीप तिवारी जी