जिसकी लागी रे लगन भगवान में – भजन लिरिक्स | Jiski Lagi Re Lagan

जिसकी लागी रे लगन भगवान में – भजन लिरिक्स | Jiski Lagi Re Lagan

You are currently viewing जिसकी लागी रे लगन भगवान में – भजन लिरिक्स | Jiski Lagi Re Lagan

जिसकी लागी रे लगन भगवान में – भजन लिरिक्स | Jiski Lagi Re Lagan

जिसकी लागी रे लगन भगवान में हिंदी लिरिक्स

जिसकी लागी रे लगन भगवान में,
उसका दीया रे जलेगा तूफान में।

जिसकी लागी रे लगन भगवान में,
उसका दीया रे जलेगा तूफान में।
जिसकी लागी रे लगन भगवान में,
उसका दीया रे जलेगा तूफान में।।

तेरे जैसा राम भक्त कोई मतवाला लिरिक्स

तन का दीया मन की बाती, हरी भजन का तेल रे,
तन का दीया मन की बाती, हरी भजन का तेल रे।
काहे को तू घबराता है, ये तो प्रभु का खेल रे,
काहे को तू घबराता है, ये तो प्रभु का खेल रे।

जिसकी लागी रे लगन भगवान में,
उसका दिया रे जलेगा तूफान में।
जिसकी लागी रे लगन भगवान में,
उसका दीया रे जलेगा तूफान में।।

काहे को तू भूल के बैठा, भजले सीता राम रे,
काहे को तू भूल के बैठा, भजले सीता राम रे।
मन में अपने राम बसा ले, पहुंच जायेगा धाम रे,
मन में अपने राम बसा ले, पहुंच जायेगा धाम रे।।

जिसकी लागी रे लगन भगवान में,
उसका दिया रे जलेगा तूफान में।
जिसकी लागी रे लगन भगवान में,
उसका दीया रे जलेगा तूफान में।।

इस दुनिया में कौन बनाये, सबके बिगड़े काम रे,
इस दुनिया में कौन बनाये, सबके बिगड़े काम रे।
अनहोनी को होनी करदे, उसका नाम है राम रे,
अनहोनी को होनी करदे, उसका नाम है राम रे।

जिसकी लागी रे लगन भगवान में,
उसका दिया रे जलेगा तूफान में।
जिसकी लागी रे लगन भगवान में,
उसका दीया रे जलेगा तूफान में।।

वो कौन है जिसने हम को दी पहचान है हिंदी लिरिक्स

जिसने राम नाम गुण गया, लगी न दुःख की छाया रे,
जिसने राम नाम गुण गया, लगी न दुःख की छाया रे।
राम नाम दुःख सुख का साथी, जोड़ इसी से नाता रे,
राम नाम दुःख सुख का साथी, जोड़ इसी से नाता रे।

जिसकी लागी रे लगन भगवान में,
उसका दिया रे जलेगा तूफान में।
जिसकी लागी रे लगन भगवान में,

मणिराम माली कौन थे और उन्हें श्रीजगन्नाथ जी के साक्षात् दर्शन कैसे हुए ?

Bhakti Gyaan

भक्ति ज्ञान (bhaktigyaan.com) हिंदी भजनों को समर्पित एक वेबसाइट है। इसके माध्यम से हम कई तरह के भजन साझा करते हैं। इसके साथ ही हम नियमित रूप से आध्यात्मिक, भक्ति और अन्य ज्ञान भी साझा करते हैं।  

Leave a Reply