जो खेल गए प्राणों पे श्री राम के लिए हिंदी लिरिक्स

जो खेल गए प्राणों पे श्री राम के लिए हिंदी लिरिक्स

You are currently viewing जो खेल गए प्राणों पे श्री राम के लिए हिंदी लिरिक्स

जो खेल गए प्राणों पे श्री राम के लिए हिंदी लिरिक्स

जो खेल गए प्राणों पे श्री राम के लिए,
एक बार तो हाथ उठालो मेरे हनुमान के लिए।
एक बार तो हाथ उठालो मेरे हनुमान के लिए ।।
जो खेल गए प्राणों पे श्री राम के लिए,
एक बार तो हाथ उठालो मेरे हनुमान के लिए।
एक बार तो हाथ उठालो मेरे हनुमान के लिए ।।

यह भी पढ़ें-मेरे नटवर कृष्ण कन्हैया हिंदी भजन लिरिक्स


सागर को लांघ के इसने सीता का पता लगाया,
सागर को लांघ के इसने सीता का पता लगाया।
प्रभु राम नाम का डंका लंका में बजा के आया,
प्रभु राम नाम का डंका लंका में बजा के आया।
माता अंजनी की ऐसी, संतान के लिए,
एक बार तो हाथ उठालो, मेरे हनुमान के लिए।
जो खेल गए प्राणों पे श्री राम के लिए,
एक बार तो हाथ उठालो मेरे हनुमान के लिए।।

यह भी पढ़ें-मैं हूँ शरण में तेरी संसार के रचैया हिंदी लिरिक्स


लक्ष्मण को बचाने की जब सारी आशाएँ टूटी,
लक्ष्मण को बचाने की जब सारी आशाएँ टूटी।
ये पवन वेग से जाकर लाए संजीवनी बूटी,
ये पवन वेग से जाकर लाए संजीवनी बूटी।
पर्वत को उठाने वाले बलवान के लिए,
एक बार तो हाथ उठालो मेरे हनुमान के लिए।
जो खेल गए प्राणों पे श्री राम के लिए,
एक बार तो हाथ उठालो मेरे हनुमान के लिए।।

यह भी पढ़ें –अधरं मधुरं वदनं मधुरं मधुराष्टकम भजन लिरिक्स


सालासर में भक्तो की ये पूरी करे मुरादें,
सालासर में भक्तो की ये पूरी करे मुरादें।
मेहंदीपुर में ये सोनू दुखियों के दुःखडे काटे,
मेहंदीपुर में ये सोनू दुखियों के दुःखडे काटे।
दुनिया से निराले इसके दोनों धाम के लिए,
एक बार तो हाथ उठालो मेरे हनुमान के लिए।
जो खेल गए प्राणों पे श्री राम के लिए,
एक बार तो हाथ उठालो मेरे हनुमान के लिए।।

यह भी पढ़ें –राधे तेरे चरणों की गर धूल जो मिल जाए लिरिक्स


जो खेल गए प्राणों पे श्री राम के लिए,
एक बार तो हाथ उठालो मेरे हनुमान के लिए ।
एक बार तो हाथ उठालो मेरे हनुमान के लिए ।।

जो खेल गए प्राणों से श्री राम के लिए,
जो खेल गए प्राणों से श्री राम के लिए।
एक बार तो हाथ उठालो, मेरे हनुमान के लिए।
एक बार तो हाथ उठालो, मेरे हनुमान के लिए ।।

यह भी पढ़ें –छोटी सी किशोरी मेरे हिंदी भजन लिरिक्स

Bhakti Gyaan

आपका कर्तव्य ही धर्म है, प्रेम ही ईश्वर है, सेवा ही पूजा है, और सत्य ही भक्ति है। : ब्रज महाराज दिलीप तिवारी जी