नगरी हो अयोध्या सी रघुकुल सा घराना हो भजन

नगरी हो अयोध्या सी रघुकुल सा घराना हो भजन

You are currently viewing नगरी हो अयोध्या सी रघुकुल सा घराना हो भजन

नगरी हो अयोध्या सी रघुकुल सा घराना हो भजन

नगरी हो अयोध्या सी, रघुकुल सा घराना हो
चरण हो राघव के, जहां मेरा ठिकाना हो।


लक्ष्मण सा भाई हो, कौशल्या माई हो
स्वामी तुम जैसा, मेरा रघुराई हो
स्वामी तुम जैसा, मेरा रघुराई हो

नगरी हो अयोध्या सी, रघुकुल सा घराना हो
चरण हो राघव के, जहां मेरा ठिकाना हो
चरण हो राघव के, जहां मेरा ठिकाना हो

यह भी पढ़ें – सांवरे को दिल में बसा कर तो देखो हिंदी लिरिक्स

हो त्याग भरत जैसा, सीता सी नारी हो
लव कुश के जैसी, संतान हमारी हो
लव कुश के जैसी, संतान हमारी हो

यह भी पढ़ें – लाडली अद्भुत नजारा तेरे बरसाने में है हिंदी लिरिक्स

श्रद्धा हो श्रवण जैसी, शबरी सी भक्ति हो
हनुमत के जैसी, निष्ठा और शक्ति हो
हनुमत के जैसी, निष्ठा और शक्ति हो

यह भी पढ़ें – शिव रुद्राष्टकम I शिव स्तोत्र नमामि शमीशान मन्त्र I शिव स्तुति

मेरी जीवन नैय्या हो, प्रभु राम खिवैया हो
राम कृपा की सदा, मेरे सर पे छईया हो
राम कृपा की सदा, मेरे सर पे छईया हो

यह भी पढ़ें –मधु कैटभ कौन थे क्या आप जानते हैं

सरयू का किनारा हो, निर्मल जल धारा हो
दरश मुझे भगवन, जिस घडी तुम्हारा हो
दरश मुझे भगवन, जिस घडी तुम्हारा हो

नगरी हो अयोध्या सी, रघुकुल सा घराना हो
चरण हो राघव के, जहां मेरा ठिकाना हो

यह भी पढ़ें – श्याम तेरे काम बड़े अचरज भरे, कृष्ण गोपाल गोविंद माधव हरे

मुरली मनोहर गोविंद गिरधर नमामि कृष्णम् लिरिक्स

Bhakti Gyaan

आपका कर्तव्य ही धर्म है, प्रेम ही ईश्वर है, सेवा ही पूजा है, और सत्य ही भक्ति है। : ब्रज महाराज दिलीप तिवारी जी