श्याम तेरे काम बड़े अचरज भरे हिंदी भजन लिरिक्स

श्याम तेरे काम बड़े अचरज भरे हिंदी भजन लिरिक्स

You are currently viewing श्याम तेरे काम बड़े अचरज भरे हिंदी भजन लिरिक्स
shyam tere kam bade acharaj bhare hindi bhajan lyrics

श्याम तेरे काम बड़े अचरज भरे हिंदी भजन लिरिक्स

श्याम तेरे काम बड़े अचरज भरे
अरे श्याम तेरे काम बड़े अचरज भरे

कृष्ण गोपाल गोविंद माधव हरे
कृष्ण गोपाल गोविंद माधव हरे
श्याम तेरे काम बड़े अचरज भरे।


नाथ तू तो जन्म का चोर है, तेरी लीला का ओर न छोर है।

आधी रात को चोरी चोरी बंदी गृह में आया।
चोरी चुपके सबसे छुपके गोकुल धाम को धाया।

अपने ही घर चोरी करके माखन तूने खाया।
हो आखिर चोरी करना सारे ग्वालों को सिखलाया

अरे हो जमुना के तट पे सखियों के तूने चीर चुराये।
डीट अनाड़ी छलिया झूठा प्रेम की गाली खाएं।

सखियों ने तेरी सखियों ने नाम तेरे क्या-क्या धरे।
चोरी करे और बर जोरी करें।

कृष्ण गोपाल गोविंद माधव हरे।
कृष्ण गोपाल गोविंद माधव हरे।
श्याम तेरे काम बड़े अचरज भरे II 1 II


पापी कंस के भेजे सारे, तूने एक-एक कर संघारे।

पूतना ने आकर तुझे विष भरा दूध पिलाया।
माता की गति देकर उसे अपने धाम पहुंचाया।

असुर तृणावर्त आया तो तिनके से उसे उड़ाया।
संग अघासुर और बकासुर को सुर लोक पटाया।

अरे हो नाग कालिया को मथ डाला।
फन पे किया तूने नर्तन।

ब्रज की रक्षा हेतु उठा लिया उंगली पे गोवर्धन।
ओ जय जय गोवर्धन गिरधारी जय जय गोवर्धन गिरधारी।

इंद्र और ब्रह्मा के मान भी हरे।
इंद्र और ब्रह्मा के मान भी हरे।

कृष्ण गोपाल गोविंद माधव हरे।
कृष्ण गोपाल गोविंद माधव हरे।
श्याम तेरे काम बड़े अचरज भरे II 2 II


श्याम तेरे काम बड़े अचरज भरे
अरे श्याम तेरे काम बड़े अचरज भरे
कृष्ण गोपाल गोविंद माधव हरे
कृष्ण गोपाल गोविंद माधव हरे
श्याम तेरे काम बड़े अचरज भरे।

मुरली मनोहर गोविंद गिरधर नमामि कृष्णम् लिरिक्स


श्रीमन नारायण नारायण हरि हरि भजन

दर्शन दो घनश्याम नाथ मोरी अँखियाँ प्यासी लिरिक्समानो तो मैं गंगा माँ हूँ, ना मानो तो बहता पानी हिंदी भजन
कब आएगा मेरा सांवरिया हिंदी भजन लिरिक्स12 महाजन में कौन से देव एवं ऋषि-मुनि आते है?

Bhakti Gyaan

आपका कर्तव्य ही धर्म है, प्रेम ही ईश्वर है, सेवा ही पूजा है, और सत्य ही भक्ति है। : ब्रज महाराज दिलीप तिवारी जी