सुख के सब साथी दुख में ना कोई हिंदी भजन

सुख के सब साथी दुख में ना कोई हिंदी भजन

You are currently viewing सुख के सब साथी दुख में ना कोई हिंदी भजन

सुख के सब साथी दुख में ना कोई हिंदी भजन

सुख के सब साथी दुख में ना कोई हिंदी भजन

सुख के सब साथी, दुख में ना कोई
सुख के सब साथी, दुख में ना कोई
मेरे राम मेरे राम
तेरा नाम एक सांचा, दूजा ना कोई
सुख के सब साथी, दुख पे ना कोई

जिसकी लागी रे लगन भगवान में हिंदी लिरिक्स

जीवन आनी जानी छाया
जीवन आनी जानी छाया
झूठी माया झूठी काया
फिर काहे को सारी उमरिया
फिर काहे को सारी उमरिया
पाप की गठरी ढोई

सुख के सब साथी, दुख में ना कोई
मेरे राम मेरे राम
तेरा नाम एक सांचा, दूजा ना कोई

तुम्हारी याद आती है बताओ क्या करें मोहन

ना कुछ तेरा, ना कुछ मेरा
ना कुछ तेरा, ना कुछ मेरा
यह जग जो भी दीवाना तेरा
राजा हो या रंक सभी का
राजा हो या रंक सभी का
अंत एक सा होई

सुख के सब साथी, दुख में ना कोई
मेरे राम मेरे राम
तेरा नाम एक सांचा, दूजा ना कोई

दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं लिरिक्स

बाहर की तू माटी फांके
मन के भीतर क्यूँ ना झांके
उजले तन पर मान किया
उजले तन पर मान किया
और मन की मैल ना धोई

सुख के सब साथी, दुख में ना कोई
मेरे राम मेरे राम
तेरा नाम एक सांचा, दूजा ना कोई
सुख के सब साथी, दुख पे ना कोई


फूलों में सज रहे हैं श्री वृंदावन बिहारी हिंदी लिरिक्स

Bhakti Gyaan

आपका कर्तव्य ही धर्म है, प्रेम ही ईश्वर है, सेवा ही पूजा है, और सत्य ही भक्ति है। : ब्रज महाराज दिलीप तिवारी जी