तेरे रंग में रंगा हर जमाना मिले हिंदी लिरिक्स

तेरे रंग में रंगा हर जमाना मिले हिंदी लिरिक्स

You are currently viewing तेरे रंग में रंगा हर जमाना मिले हिंदी लिरिक्स

तेरे रंग में रंगा हर जमाना मिले l
मैं जहां भी रहूं बरसाना मिले l

मैं जहां भी रहूं बरसाना मिले।
मैं जहां भी रहूं बरसाना मिले ll


सारे जग में तेरा ही तो एक नूर है l
मेरा कान्हा भी तुझसे ही मशहूर है ll
बदकिस्मत है वह जो तुझसे दूर है l
हां तुझसे दूर है, तुझसे दूर है l
तेरे नाम का हर मस्ताना मिले ll

मैं जहां भी रहूं बरसाना मिले।
मैं जहां भी रहूं बरसाना मिले ll


तेरी रहमत के गीत गाने आया हूं मैं l
कई गुनाहों की सौगात लाया हूं मैं l
कर दो करुणा जगत का सताया हूं मैं ll
दर पर आया हूं मैं, आज आया हूं मैं l
कर दो करुणा जगत का सताया हूं मैं l
रहमत का इशारा नजराना मिले ll

मैं जहां भी रहूं बरसाना मिले।
मैं जहां भी रहूं बरसाना मिले ll


तेरी बंसी पायल उनकी बजती रहे l
जोड़ी प्रीतम प्यारे की सजती रहे ll
तेरे रसिकों पे छायी ये मस्ती रहे l
तेरे चरणों की रज में ठिकाना मिले ll

मैं जहां भी रहूं बरसाना मिले।
मैं जहां भी रहूं बरसाना मिले ll


तेरा बरसाना राधे मेरी जान है l
मेरे अरमानों की आन है शान है l
तेरी गलियों मै चाकर ये कुर्बान है ll
हां यह मेरी जान है मेरी जान है l
गाऊ जब भी तेरा अफसाना मिले ll

मैं जहां भी रहूं बरसाना मिले।
मैं जहां भी रहूं बरसाना मिले ll


खुश रहे तू सदा यह दुआ है मेरी l
बरसाना फले यह सदा है मेरी ll
तेरे चरणों में रहना सजा है मेरी l
रवि रस का सदा ही दीवाना मिले ll

मैं जहां भी रहूं बरसाना मिले।
मैं जहां भी रहूं बरसाना मिले ll

तेरे रंग में रंगा हर जमाना मिले l
मैं जहां भी रहूं बरसाना मिले ll

मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है

सप्रेम निवेदन-आपको हमारा यह भजन कैसा लगा आप अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं

Bhakti Gyaan

आपका कर्तव्य ही धर्म है, प्रेम ही ईश्वर है, सेवा ही पूजा है, और सत्य ही भक्ति है। : ब्रज महाराज दिलीप तिवारी जी