तूने मुझे बुलाया शेरा वालिये हिंदी लि‍रिक्‍स

तूने मुझे बुलाया शेरा वालिये हिंदी लि‍रिक्‍स

You are currently viewing तूने मुझे बुलाया शेरा वालिये हिंदी लि‍रिक्‍स

तूने मुझे बुलाया शेरा वालिये हिंदी लि‍रिक्‍स

तूने मुझे बुलाया शेरा वालिये।
तूने मुझे बुलाया शेरा वालिये ,

साँची ज्योती वाली माता !
तेरी जय जय कार !
जय जय कार !
जय जय कार !
जय जय कार !


तूने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये।
ज्योता वालिये, पहाड़ा वालिये, मेहरा वालिये॥
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये।

सारा जग है इक बंजारा,
सारा जग है इक बंजारा,
सब की मंजिल तेरा द्वारा।
ऊँचे परबत लम्बा रास्ता,
ऊँचे परबत लम्बा रास्ता,
पर मैं रह ना पाया, शेरा वालिये॥
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये।


सूने मन में जल गयी बाती,
तेरे पथ में मिल गए साथी।
मुंह खोलूं क्या तुझसे मांगू,
मुंह खोलूं क्या तुझसे मांगू,
बिन मांगे सब पाया, शेरा वालिये॥
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये।


कौन है राजा, कौन भिखारी,
कौन है राजा, कौन भिखारी,
एक बराबर तेरे सारे पुजारी।
तुने सब को दर्शन देके,
तुने सब को दर्शन देके,
अपने गले लगाया, शेरा वालिये॥
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये।


तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये।
ज्योता वालिये, पहाड़ा वालिये, मेहरा वालिये॥
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये।


प्रेम से बोलो जय माता दी !
सारे बोलो जय माता दी !
आते बोलो जय माता दी !

जाते बोलो जय माता दी !
कष्ट निवारे जय माता दी !
पार उतारे जय माता दी !

मेरी मां भोली जय माता दी !
भर दे झोली जय माता दी !
वह जोड़े दर्पण जय माता दी !
वो देगी दर्शन जय माता दी !

अम्बे रानी की जय…………
पहाड़ों वाली की जय……..


12 महाजन में कौन से देव एवं ऋषि-मुनि आते है?

कन्हैया तुम्हें एक नजर देखना है हिंदी भजनलागी लगन मत तोड़ना भजन हिंदी लिरिक्स
बनवारी रे जीने का सहारा हिंदी भजन लिरिक्समेरा छोटा सा संसार भजन हिंदी लिरिक्स
तेरे जैसा राम भक्त कोई मतवाला लिरिक्सआसरा इस जहां का मिले ना मिले भजन हिंदी लिरिक्स
तुम प्रेम हो तुम प्रीत हो राधे हिंदी भजनमैय्या यसोदा ये तेरा कन्हैया हिंदी भजन लिरिक्स

सांवली सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया भजन

Bhakti Gyaan

आपका कर्तव्य ही धर्म है, प्रेम ही ईश्वर है, सेवा ही पूजा है, और सत्य ही भक्ति है। : ब्रज महाराज दिलीप तिवारी जी