दुनिया से मैं हारा तो आया तेरे द्वार हिंदी लिरिक्स

दुनिया से मैं हारा तो आया तेरे द्वार हिंदी लिरिक्स

You are currently viewing दुनिया से मैं हारा तो आया तेरे द्वार हिंदी लिरिक्स

दुनिया से मैं हारा तो आया तेरे द्वार हिंदी लिरिक्स

दुनिया से मैं हारा तो आया तेरे द्वार
यहां पे भी जो हारा कहां जाऊं मैं सरकार
दुनिया से मैं हारा तो आया तेरे द्वार
यहां पे भी जो हारा कहां जाऊं मैं सरकार

कन्हैया ले चल परली पार हिंदी लिरिक्स
राधा साध्यम साधनं यस्य राधा मंत्र लिरिक्स

सुख में कभी न तेरी याद है आयी
दुःख में सवारियां तुमसे प्रीत लगाई
सारा दोष हैं मेरा, मैं करता हूं स्वीकार
यहां पे भी जो हारा कहां जाऊं मैं सरकार ॥

श्री कृष्णाष्टकम एवं कृपा कटाक्ष स्तोत्रअधरं मधुरं वदनं मधुरं हिंदी लिरिक्स
अच्युतम केशवम कृष्ण दामोदरम हिंदी लिरिक्सतेरे रंग में रंगा हर जमाना मिले हिंदी भजन लिरिक्स

मेरा तो क्या है मैं तो पहले से हारा
तुमसे ही पूछेगा ये संसार सारा,
डूब गई क्यूं नैया तेरे रहते खेबनहार
यहां पे भी जो हारा कहां जाऊं मैं सरकार ॥

अपने भगत की आँख में आँसू हिंदी लिरिक्सॐ त्र्यंबकम यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् अनुवाद
राधे तेरे चरणों की गर धूल जो मिल जाए लिरिक्सनाम है तेरा तारण हारा हिंदी भजन लिरिक्स

सब कुछ गंवाया बस लाज बची है
तुझपे कन्हैया मेरी आस टिकी है,
सुना है तुम सुनते हो हम जैसों की पुकार
यहां पे भी जो हारा कहां जाऊं मैं सरकार॥

पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे लिरिक्सश्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी हिंदी लिरिक्स

जिनको सुनाया “सोनू” अपना फसाना
सब ने बताया मुझे तेरा ठिकाना,
सब कुछ छोड़के आखिर आया तेरे दरबार
यहां पे भी जो हारा कहां जाऊं मैं सरकार॥

दुनिया से मैं हारा तो आया तेरे द्वार
यहां पे भी जो हारा कहां जाऊं मैं सरकार
दुनिया से मैं हारा तो आया तेरे द्वार

तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आई हूँ देना हो तो दीजिये जनम जनम का साथ हिंदी लिरिक्स
श्याम तेरे काम बड़े अचरज भरे, कृष्ण गोपाल…..श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम हिंदी भजन

अच्युतम केशवम कृष्ण दामोदरम हिंदी लिरिक्स

Bhakti Gyaan

आपका कर्तव्य ही धर्म है, प्रेम ही ईश्वर है, सेवा ही पूजा है, और सत्य ही भक्ति है। : ब्रज महाराज दिलीप तिवारी जी