कब आएगा मेरा सांवरिया हिंदी भजन लिरिक्स

कब आएगा मेरा सांवरिया हिंदी भजन लिरिक्स

You are currently viewing कब आएगा मेरा सांवरिया हिंदी भजन लिरिक्स

कब आएगा मेरा सांवरिया हिंदी भजन लिरिक्स

कब आएगा मेरा सांवरिया हिंदी भजन लिरिक्स

कब आएगा मेरा सांवरिया।
कब आएगा मेरा सांवरिया॥

जाने कब आएगा, मुझे अपना बनाएगा।
मेरे आँसू पोछकर, मुझे गले लगाएगा॥
कब आएगा मेरा सांवरिया,
कब आएगा मेरा सांवरिया॥
जाने कब आएगा, मुझे अपना बनाएगा।
मेरे आँसू पोछकर, मुझे गले लगाएगा॥

यह भी पढ़ें –नज़र में रहते हो मगर तुम नज़र नहीं आते लिरिस्क

थक गए नैन मेरे रस्ता निहार के।
प्यासी प्यासी अँखियो में सपने बहार के॥
जीवन बन जायेगा जब कान्हा आएगा।
जीवन बन जायेगा जब कान्हा आएगा।
मेरे आँसू पोछकर, मुझे गले लगाएगा॥
कब आएगा मेरा सांवरिया,
कब आएगा मेरा सांवरिया॥

यह भी पढ़ें –तुम्हारी शरण मिल गई सांवरे हिंदी भजन

तुझसे उम्मीद मुझे तेरा ही सहारा रे।
निर्बल गरीब हूं में, कोई ना हमारा रे॥
कब तक बहलाएगा, कब तक तड़पायेगा।
कब तक बहलाएगा, कब तक तड़पायेगा॥
मेरे आँसू पोछकर, मुझे गले लगाएगा॥
कब आएगा मेरा सांवरिया,
कब आएगा मेरा सांवरिया॥

यह भी पढ़ें –श्री कृष्ण के बहुत ही मनमोहक भजन रविंद्र जैन जी द्वारा रचित

बनो ना कठोर थोड़ी, दया से भी काम लो।
आके कन्हैया मेरे दामन को थाम लो॥
संजू गुण गायेगा, सेवक बन जायेगा।
संजू गुण गायेगा, सेवक बन जायेगा॥
मेरे आँसू पोछकर, मुझे गले लगाएगा॥
कब आएगा मेरा सांवरिया,
कब आएगा मेरा सांवरिया॥



नवधा भक्ति ! कैसे प्रभु श्रीराम द्वारा माता शबरी को प्राप्त हुई

Bhakti Gyaan

आपका कर्तव्य ही धर्म है, प्रेम ही ईश्वर है, सेवा ही पूजा है, और सत्य ही भक्ति है। : ब्रज महाराज दिलीप तिवारी जी