मेरी झोली छोटी पड़ गई रे इतना दिया मेरी माता

मेरी झोली छोटी पड़ गई रे इतना दिया मेरी माता

You are currently viewing मेरी झोली छोटी पड़ गई रे इतना दिया मेरी माता

मेरी झोली छोटी पड़ गई रे इतना दिया मेरी माता।

मेरी झोली छोटी पड़ गई रे इतना दिया मेरी माता,
मेरी बिगड़ी मां ने बनायीं, सोयी तकदीर जगायी,
ये बात ना सुनी सुनाई, मैं खुद बीती बतलाता,
मुझे इतना दिया मेरी माता,
मेरी झोली छोटी पड़ गई रे इतना दिया मेरी माता।

 यह भी पढ़ेंतेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आई हूँ


मान मिला सम्मान मिला, गुणवान मुझे संतान मिली,
धन धान मिला नित ध्यान मिला, मां से ही मुझे पहचान मिली,
घरवार दिया मुझे मां ने, बेशुमार दिया मुझे मां ने,
हर बार दिया मुझे मां ने, जब-जब मैं मांगने जाता,
मुझे इतना दिया मेरी माता,
मेरी झोली छोटी पड़ गई रे इतना दिया मेरी माता।

 यह भी पढ़ेंदुनिया से मैं हारा तो आया तेरे द्वार हिंदी लिरिक्स


मेरा रोग कटा, मेरा कष्ट मिटा, हर संकट मां ने दूर किया,
भूले से जो कभी गुरुर किया, मेरे अभिमान को चूर किया,
मेरे अंग संग हुई सहाई, भटके को राह दिखाई,
क्या लीला मां ने रचाई, मैं कुछ भी समझ न पाता,
मुझे इतना दिया मेरी माता,
मेरी झोली छोटी पड़ गई रे इतना दिया मेरी माता।

 यह भी पढ़ेंदेना हो तो दीजिये जनम जनम का साथ हिंदी लिरिक्स


उपकार करे भवपार करे, सपने सबके साकार करे,
ना देर करे मां मेहर करे, भक्तों के सदा भंडार भरे,
महिमा है निराली मां की, दुनिया है सवाली मां की,
जो लगन लगा ले मां की, मुश्किल में नहीं घबराता,
मुझे इतना दिया मेरी माता,
मेरी झोली छोटी पड़ गई रे इतना दिया मेरी माता।

 यह भी पढ़ेंधारा तो बह रही है श्री राधा नाम की हिंदी भजन


कर कोई जतन ऐ चंचल मन, तू होके मगन चल मां के भवन,
पा जाये नयन पावन दर्शन, हो जाये सफल फिर ये जीवन,
तू थाम ले मां का दामन, ना चिंता रहे ना उलझन,
दिन रात मनन कर सुमिरन, चाकर मां का कहलाता,
मुझे इतना दिया मेरी माता,
मेरी झोली छोटी पड़ गई रे इतना दिया मेरी माता।

 यह भी पढ़ेंनज़र में रहते हो मगर तुम नज़र नहीं आते लिरिस्क


मेरी झोली छोटी पड़ गई रे इतना दिया मेरी माता,
मेरी बिगड़ी मां ने बनायीं, सोयी तकदीर जगा जगायी,
ये बात ना सुनी सुनाई, मैं खुद बीती बतलाता,
मुझे इतना दिया मेरी माता,
मेरी झोली छोटी पड़ गई रे इतना दिया मेरी माता।



कन्हैया ले चल परली पार हिंदी लिरिक्स

Bhakti Gyaan

भक्ति ज्ञान (bhaktigyaan.com) हिंदी भजनों को समर्पित एक वेबसाइट है। इसके माध्यम से हम कई तरह के भजन साझा करते हैं। इसके साथ ही हम नियमित रूप से आध्यात्मिक, भक्ति और अन्य ज्ञान भी साझा करते हैं।