तेरी रहमतों का दरिया हिंदी लिरिक्स

तेरी रहमतों का दरिया हिंदी लिरिक्स

You are currently viewing तेरी रहमतों का दरिया हिंदी लिरिक्स

तेरी रहमतों का दरिया हिंदी लिरिक्स

जब तक थी तुम से दूरी,
कीमत ना कुछ मेरी थी।
कीमत ना कुछ मेरी थी,
कीमत ना कुछ मेरी थी।
हुई तुमसे जो मोहब्बत,
हुई तुमसे जो मोहब्बत,
मेरा नाम बन रहा है।

तेरी रहमतों का दरिया,
सरेआम चल रहा है।
मुझे भीख मिल रही है,
मेरा काम चल रहा है।
तेरी रहमतों का दरिया,
सरेआम चल रहा है।


मैंने जब भी जहां पुकारा,
तूने दे दिया सहारा।
तूने दे दिया सहारा,
तूने दे दिया सहारा।
तेरे नाम के सहारे,
तेरे नाम के सहारे,
मेरा काम चल रहा है।
तेरी रहमतों का दरिया,
सरेआम चल रहा है।


मुझे मद्य की नहीं जरूरत,
तेरे नाम का नशा है।
तेरे नाम का नशा है,
तेरे नाम का नशा है।
तेरे नाम की मदीरा,
तेरे नाम की मदीरा,
हर जाम बँट रहा है।
तेरी रहमतों का दरिया,
सरेआम चल रहा है।


मुझे इश्क है तुम्ही से,
मैं दीवाना बन गया हूं।
मैं दीवाना बन गया हूं,
मैं दीवाना बन गया हूं।
मेरे दिल की धड़कनों में,
मेरे दिल की धड़कनों में,
तेरा नाम चल रहा है।
तेरी रहमतों का दरिया,
सरेआम चल रहा है।
मुझे भीख मिल रही है,
मेरा काम चल रहा है।
तेरी रहमतों का दरिया,
सरेआम चल रहा है,
सरेआम चल रहा है,
सरेआम चल रहा है।


बांके बिहारी मुझको देना सहारा भजन लिरिक्सश्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में हिंदी लिरिक्स
श्री दामोदराष्टकं स्तोत्र हिन्दी मेंदुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं हिंदी लिरिक्स
जो खेल गए प्राणों पे श्री राम के लिए हिंदी लिरिक्सजिसकी लागी रे लगन भगवान में हिंदी लिरिक्स
राम भक्त ले चला रे राम की निशानी भजन लिरिक्स12 महाजन में कौन से देव एवं ऋषि-मुनि आते है

पत्थर की राधा प्यारी पत्थर के कृष्ण मुरारी लिरिक्स

वृंदावन के ओ बांके बिहारी हमसे पर्दा करो ना मुरारी भजन

Bhakti Gyaan

आपका कर्तव्य ही धर्म है, प्रेम ही ईश्वर है, सेवा ही पूजा है, और सत्य ही भक्ति है। : ब्रज महाराज दिलीप तिवारी जी