मुरली बजा के मोहना हिंदी भजन लिरिक्स

मुरली बजा के मोहना हिंदी भजन लिरिक्स

You are currently viewing मुरली बजा के मोहना हिंदी भजन लिरिक्स

मुरली बजा के मोहना हिंदी भजन लिरिक्स

मुरली बजा के मोहना,
क्यों कर लिया किनारा।
अपनों से हाय कैसा,
व्यवहार है तुम्हारा॥

ये भी पढें –भक्त करमानन्द से डांट खाने के लिए ठाकुरजी ने कैसे लीला की !

ढूंढा गली गली में,
खोजा डगर डगर में।
मन में यही लगन है,
दर्शन मिले दुबारा॥
मुरली बजा के मोहना…

ये भी पढें –एक कोर कृपा की करदो स्वामिनी श्री राधे हिंदी भजन

मधुबन तुम्ही बताओ,
मोहन कहाँ गया है।
कैसे झुलस गया है,
कोमल बदन तुम्हारा॥
मुरली बजा के मोहना…

ये भी पढें –बिना शादी किये राधे श्याम कैसे हो गया

यमुना तुम्हीं बताओ,
छलिया कहाँ गया है।
तूँ भी छलि गयी है,
कहती है नील धारा॥
मुरली बजा के मोहना…

ये भी पढें –तेरे जैसा राम भक्त कोई मतवाला लिरिक्स

दुनियां कहे दीवानी,
मुझे पागल कहे जमाना।
पर तुमको भूल जाना,
हमको नहीं गवांरा॥
मुरली बजा के मोहना…

ये भी पढें – कान्हा आन पड़ी मैं तेरे द्वार हिंदी भजन

मुरली बजा के मोहना,
क्यों कर लिया किनारा।
अपनों से हाय कैसा,
व्यवहार है तुम्हारा॥

एक तू जो मिला सारी दुनिया मिली भजन लिरिक्स

आसरा इस जहां का मिले ना मिले भजन हिंदी लिरिक्स
इक दिन वो भोले भंडारी हिंदी लिरिक्स
ऋषि, मुनि, साधु और संन्यासी में क्या अंतर होता है ?
एक कोर कृपा की करदो स्वामिनी श्री राधे हिंदी भजन
एक तू जो मिला सारी दुनिया मिली भजन लिरिक्स
कन्हैया तुम्हें एक नजर देखना है हिंदी भजन
कन्हैया ले चल परली पार हिंदी लिरिक्स
कब आएगा मेरा सांवरिया हिंदी भजन लिरिक्स
कभी फुर्सत हो तो जगदंबे हिंदी भजन लिरिक्स
कभी राम बनके कभी श्याम बनके हिंदी लिरिक्स
कृष्ण जिनका नाम है गोकुल जिनका धाम है
केशव माधव गोविन्द बोल हिंदी लिरिक्स
कैकेयी निंदा की पात्र है या वंदना की आइये जानें
कौन सा मंत्र जपूँ मैं भगवन हिंदी लिरिक्स
कौन हूँ मैं किसका हूँ गोविंद राधे लिरिक्स
जायेगा जब यहां से कुछ भी ना पास होगा लिरिक्स हिंदी
जितना राधा रोई रोई कान्हा के लिए हिंदी लिरिक्स
जिनका दिल मोहन की चौखट का दीवाना लिरिक्स
जैसा खाओगे अन्न वैसा बनेगा मन ऐसा कहा जाता है
जो खेल गए प्राणों पे श्री राम के लिए हिंदी लिरिक्स

Bhakti Gyaan

आपका कर्तव्य ही धर्म है, प्रेम ही ईश्वर है, सेवा ही पूजा है, और सत्य ही भक्ति है। : ब्रज महाराज दिलीप तिवारी जी