मैं दुखिया नीर बहाता तू बैठा मौज उड़ाता हिंदी लिरिक्स |

मैं दुखिया नीर बहाता तू बैठा मौज उड़ाता हिंदी लिरिक्स

मैं दुखिया नीर बहाता तू बैठा मौज उड़ाता हिंदी लिरिक्स

मैं दुखिया नीर बहाता, तू बैठा मौज उड़ाता,
मैं दुखिया नीर बहाता, तू बैठा मौज उड़ाता,
कुछ तो सोच विचार रहम कर,
कुछ तो सोच विचार रहम कर,
दीनानाथ कुहाता, कुहाता,
मैं दुखिया नीर बहाता, तू बैठा मौज़ उड़ाता |

श्री खाटू श्याम मंदिर के दर्शन एवं यात्रा की पूरी जानकारी

ध्रुव प्रहलाद सुदामा जैसी, धीर कहाँ से लाऊं,
प्राणी हूँ कलिकाल का भगवान, हर पल धीर गवाऊं,
जैसा भी हूँ सेवक तेरा,
जैसा भी हूँ सेवक तेरा,
काहे इसे लजाता, लजाता,
मैं दुखिया नीर बहाता, तू बैठा मौज़ उड़ाता |

मुझे तूने मालिक बहुत कुछ दिया है भजन हिंदी लिरिक्स

आना हो तो आ बेदर्दी, अब तो सहा ना जाएं,
तेरे रहते कष्ट सताए, कैसी साख निभाए,
फिर ना कहना नहीं पुकारा,
फिर ना कहना नहीं पुकारा,
कैसे नाथ बचाता ओ बचाता,
मैं दुखिया नीर बहाता, तू बैठा मौज़ उड़ाता |

दुनिया से मैं हारा तो आया तेरे द्वार हिंदी लिरिक्स

जो गति होगी नाथ सहूँगा, और भला क्या चारा,
तेरे बस में हम पर तुझ पर, चले ना जोर हमारा,
नंदू सह ले श्याम सुमर ले,
नंदू सह ले श्याम सुमर ले,
मनवा धीर बंधाता बंधाता,
मैं दुखिया नीर बहाता, तू बैठा मौज़ उड़ाता |

राधे तेरे चरणों की गर धूल जो मिल जाए लिरिक्स

मैं दुखिया नीर बहाता, तू बैठा मौज उड़ाता,
कुछ तो सोच विचार रहम कर,
कुछ तो सोच विचार रहम कर,
दीनानाथ कुहाता, कुहाता,
मैं दुखिया नीर बहाता, तू बैठा मौज़ उड़ाता |


 राधे तेरे चरणों की गर धूल जो मिल जाए लिरिक्सनाम है तेरा तारण हारा हिंदी भजन लिरिक्स
कई जन्मों से बुला रही हूँ हिंदी लिरिक्स।किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए हिंदी भजन

बांके बिहारी मुझको देना सहारा भजन लिरिक्स